उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपाईयों को EVM पर अफवाह फैलाना पड़ा भारी, 2 नामजद सहित 50 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज, ईवीएम से भरे ट्रक को लेकर हुआ था बवाल - Loksabha Election 2024

ईवीएम पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने किया 2 नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

Disrupting election work proved costly
चुनाव कार्य में बाधा डालना पड़ा महंगा (Photo Credit ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 10:17 PM IST

50 सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर (video Credit ETV BHARAT)

जौनपुर: जौनपुर जिले में 25 मई को ईवीएम मशीन को लेकर मतगणना स्थल पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने दो नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर कार्रवाई की गई है. पहले से धारा 144 लागू होने के कारण इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सतर्क थी.

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने मतगणना स्थल पर शनिवार की शाम जौनपुर लोकसभा का मतदान खत्म होने के बाद मुंगराबादशाहपुर के लिए रिजर्व ईवीएम लदी डीसीएम मतगणना स्थल पर पहुंच गई थी. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने डीसीएम को रोककर हंगामा शुरू कर दिया. उस समय जिलाधिकारी ने मीडिया में बयान दिया था कि, ईवीएम को निजी वाहन से कलेक्ट्रेट पहुंचाया जाना था. संबंधित अधिकारी की ड्यूटी में लापरवाही के चलते ईवीएम कलेक्ट्रेट के बजाय पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने मतगणना स्थल पर पहुंच गई थी.

मतगणना स्थल के बाहर ही सपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ईवीएम में गड़बड़ी करने को लेकर इस प्रकार का कार्य किया गया है. जानकारी के तुरंत बाद जिलाधिकारी और एसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं को समझाने में जुट गए.

सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं को समझाया और हंगामा न करने का आग्रह किया था. पुलिस के मुताबिक जिले में धारा 144 लागू होने के कारण शांति व्यवस्था और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर सभासद जगदीश मौर्य उर्फ गप्पू निवासी कोतवाली, रमेश मौर्य निवासी सरायख्वाजा सहित 50 अज्ञात पर सरायख्वाजा में मुकदमा दर्ज किया गया.

इस संदर्भ में सीओ सदर परमानंद कुशवाहा का बयान है कि, प्राइवेट वाहन में लदे ईवीएम को रोककर झूठी अफवाह फैलाने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. इसमें दो नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश भी दी जा रही है.

वहीं सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में पुलिस ने फर्जी मुकदमा सपा के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है. हमारी मांग है कि प्रशासन इस मुकदमें को वापस ले. आगे हम सभी चुनाव आयोग तक जाएंगे. अपने कार्यकर्ताओं के लिए खड़े होंगे जितनी भी लड़ाई लड़नी होगी लड़ा जायेगा.


ये भी पढ़ें: EVM से भरा ट्रक स्ट्रांगरूम के सामने देख भड़के सपाइयों का हंगामा; बोले- गड़बड़ी की साजिश; यहां कृपाशंकर-श्याम-कुशवाहा में कड़ी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details