संभल:एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. पहले सपा सांसद के इलाके में बिजली चोरी करने वालों को नसीहत देने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे. वहीं, अब एसपी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ASI संरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का यह 16 सेकंड का वायरल वीडियो नखासा थाना इलाके के गांव फिरोजपुर का है. 25 दिसंबर को DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई एएसआई टीम के साथ फिरोज़पुर का क़िला देखने के लिए गए थे.अफसरों ने फिरोजपुर के क़िले का मुआयना किया तो पाया कि कुछ लोगों ने ASI संरक्षित फिरोजपुर के क़िले के आसपास अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है.
संभल एसपी का वीडियो वायरल. (Social Media) SP कृष्ण कुमार विश्नोई ASI संरक्षित फिरोजपुर किले के आसपास कर लिए गए अवैध अतिक्रमण पर खासे नाराज़ हो गए. उन्होंने अवैध अतिक्रमण करने वालों को फटकारते हुए खूब हड़काया. SP कृष्ण कुमार विश्नोई वायरल वीडियो में कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि 'सरकारी ज़मीन है तो कोई भी आदमी घेर लेगा और उस पर कब्जा कर लेगा'. इस पर वहां मौजूद लोगों ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह खुद ही अतिक्रमण तोड़ लेंगे. एसपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि इससे पूर्व SP कृष्ण कुमार विश्नोई का एक वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जब वह डीएम के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके दीपा सराय में बिजली चेकिंग अभियान में पहुंचे थे. बिजली चोरी करने वालों को धमकाते हुए कहा था कि अगर कोई बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया तो नहीं उसे नौकरी मिलेगी और न ही विदेश जाने के लिए वीजा बन सकेगा.
इसे भी पढ़ें-संभल की शाही जामा मस्जिद पर 24 घंटे रहेगी पुलिस की नजर; पुलिस चौकी का हुआ भूमि पूजन