पलामूः जिला के अति नक्सल प्रभावित इलाका मनातू में फुटबॉल टीम बन कर तैयार हो गयी है. नक्सल एवं पोस्ता की खेती से प्रभावित इलाके के युवाओं को फुटबॉलर बनाने के लिए पलामू पुलिस ने पहल की है. पुलिस युवाओं को मुख्य धारा में शामिल रहने के लिए और विभिन्न तरह के बहाली में शारीरिक क्षमता के विकास के लिए फुटबॉल टीम तैयार की है.
मनातू के इलाके में आधा दर्जन फुटबॉल टीम तैयार की गयी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी टीमों के बीच मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच अतिनक्सल प्रभावित माने जाने वाला भीतडीहा और गावी के बीच खेला गया. फाइनल मैच में भीतडीहा 2-0 से विजय हुई. इस मैच में युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए खुद पलामू एसपी एसपी रीष्मा रमेशन मौके पर मौजूद रहीं.
इस मौके पर संबोधित करते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण तैयार कर रही है. युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है और फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. युवाओं का शारीरिक क्षमता का विकास होगा और वह सेना पुलिस समेत अन्य बहालियों के लिए फिट रहेंगे. मनातू का इलाका पोस्ता की खेती के लिए चर्चित रहा है लेकिन अब यह इलाका धीरे-धीरे बदल रहा है. लोग जागरूक हो रहे है, नई पीढ़ी सब कुछ समझने लगी है.