लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने मिश्रिख लोकसभा सीट पर चौथी बार प्रत्याशी बदल दिया है. सपा ने अब पूर्व सांसद राम शंकर भार्गव को टिकट दे दिया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने रामपाल राजवंशी उनके बाद बेटे मनोज राजवंशी और फिर मनोज राजवंशी की पत्नी संगीता राजवंशी को टिकट दिया था. हालांकि, अब समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद राम शंकर भार्गव को प्रत्याशी बनाया है.
समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया, कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद रामशंकर भार्गव को टिकट दे दिया है. हालांकि, इसके विरोध में राजवंशी परिवार की तरफ से नाराजगी जताई गई है. मनोज राजवंशी उनकी पत्नी संगीता राजवंशी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर आए आए हुए थे. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की कोशिश की. लेकिन, अखिलेश ने इन लोगों से मुलाकात नहीं की. अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार के लिए अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढे़-अखिलेश यादव को दिन में सपने देखने की आदत है', भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा अध्यक्ष पर कसा तंज - Lok Sabha Election 2024
सोशल मीडिया पर मनोज राजवंशी और संगीता राजवंशी की तरफ से एक पोस्ट भी शेयर की गई है. इसमें कहा गया है, कि वह लोग निर्दल चुनाव लड़ेंगे.
उल्लेखनीय है, कि समाजवादी पार्टी ने इससे पहले मेरठ मुरादाबाद रामपुर मिश्रिख सहित तमाम अन्य सीटों पर प्रत्याशी बदले थे. समाजवादी पार्टी के अंदर प्रत्याशियों के चयन और बाद में फिर बदल को लेकर लंबी खींचतान देखने को मिली है. इसके बाद अखिलेश यादव ने एक बार फिर निश्चित सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है. स्थानीय स्तर पर अब और गुटबाजी होने की जानकारी भी लगातार मिल रही है. राजवंशी परिवार की तरफ से भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़े-अखिलेश नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव; कन्नौज से भतीजे तेज प्रताप यादव को दिया टिकट, बलिया से सनातन पांडेय सपा प्रत्याशी घोषित - SP List In UP