हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर धमकी, बिजनेसमैन से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने दबोचा - SONIPAT RANSOM DEMAND

सोनीपत पुलिस ने बिजनेसमैन से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले युवक के भाई को 3 लाख रुपए के साथ गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है.

DEMANDED EXTORTION FROM BUSINESSMAN
सोनीपत में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर धमकी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 8:59 PM IST

सोनीपत: पुलिस ने भट्ठा मालिक से करोड़ों रुपए के रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुरुग्राम के खंडेलवाल गांव में 3 लाख की रंगदारी की रकम उठाने आए गौरव नाम के एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भट्ठा कारोबारी से अमेरिका में बैठे भानू प्रताप ने लॉरेंस गैंग के करीबी रोहित गोदारा के नाम पर एक करोड़ की डिमांड की थी. भानू प्रताप ही गिरफ्तार आरोपी गौरव का भाई है. अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

रोहित गोदारा के बारे में की जाएगी पूछताछ : रोहित गोदारा का नाम जयपुर में पिछले साल हुए सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में भी सामने आया था. रोहित गोदारा उत्तर भारत के कुख्यात गैंगस्टर में से एक है. अब पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से रोहित गोदारा के बारे में पूछताछ करेगी.

फिरौती की रकम के साथ गिरफ्तार (Etv Bharat)

बैग उठाने आए आरोपी को पुलिस ने दबोचा : इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया कि एक भट्ठा मालिक ने उन्हें शिकायत दी थी कि 22 नवंबर को उसे एक करोड़ रुपए की फिरौती की कॉल आई थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया. पुलिस के अनुसार भट्ठा मालिक ने आरोपी से कहा कि एक करोड़ रुपये का इंतजाम नहीं हो सकता, वो 3 लाख का इंतजाम कर सकता है. इसके बाद 3 लाख रुपए से भरे बैग को गांव खंडेलवाल गुरुग्राम में रखने को आरोपी ने कहा. बैग को उठाने के लिए जैसे ही गौरव आया, तो पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें :लॉरेंस बिश्नोई के ये शूटर हरियाणा में खेल रहे मौत का खेल, STF ने दर्ज की नई FIR, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details