सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने धान चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपियों को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की धान चोरी के 14 मामलों में संलिप्तता सामने आई है. इसमें गन्नौर थाने में 8 मामलों के अलावा बड़ी, बहालगढ़, सदर सोनीपत और समालखा थाने में 1-1 और दिल्ली के बवाना थाना में 2 मामले दर्ज हैं. क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने आरोपियों से 59 हजार 750 रुपए नकद बरामद किए हैं.
बी टेक पास चोर गिरोह: क्राइम यूनिट की टीम ने बवाना और दिल्ली के रहने वाले आरोपी रितेश उर्फ धर्मू और गन्नौर के शेखपुरा गांव के अजय उर्फ सोनू और सन्नी को अदालत में पेश किया. तीनों आरोपियों को थाना गन्नौर के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण हुड्डा ने आगामी कार्रवाई के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया. थाना गन्नौर के अतिरिक्त थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शेखपुरा गांव का रहने वाला अजय बीटेक पास है. वह दिल्ली के बवाना में एक ठेकेदार के पास नौकरी करता था.
दिल्ली में ही अजय की मुलाकात बवाना, दिल्ली के रितेश से हई. रितेश बवाना में ड्राइवर का काम करता था. उसने जल्द अमीर बनने के लालच में धान चोरी करने की योजना बना ली. इसके बाद अजय ने गांव के ही अपने दोस्त सन्नी को भी अपने साथ ले लिया. सन्नी ग्रेजुएट है, लेकिन उस पर पहले से लूटपाट के मामले दर्ज हैं. इसके बाद तीनों ने बवाना से टेंपो चोरी किए और सोनीपत जिले में धान चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने समालखा में भी धान चोरी किए. धान चोरी करने के बाद वह धान को बेच कर आपस में रुपए बांट लेते थे.
पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपियों से रुपए की बरामदगी का भी पूरा प्रयास किया जाएगा. इसके बाद आरोपियों को दूसरे मामलों में भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता चल सके की यह गिरोह कब से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है.- देशराज, अतिरिक्त थाना प्रभारी