हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में राजीव-कविता जैन नहीं करेंगे वोटिंग अपील, 10 तारीख तक बीजेपी को दिया अल्टीमेटम - Sonipat BJP Ticket Issue - SONIPAT BJP TICKET ISSUE

Sonipat BJP Ticket Issue: हरियाणा में बीजेपी में जिन वरिष्ट नेताओं को पार्टी ने उम्मीदवार नही बनाया है, वो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इंद्री से कर्ण देव कंबोज और सोनीपत से पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और उनके पति राजीव जैन उन्हीं नेताओं में शामिल है. दोनों नेताओं ने वर्करों के साथ बैठक कर बीजेपी को 10 सितंबर तक अल्टीमेटम दिया है. खबर में विस्तार से जानें पूरा मामला क्या है.

Sonipat BJP Ticket Issue
Sonipat BJP Ticket Issue (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 1:56 PM IST

सोनीपत में राजीव-कविता जैन नहीं करेंगे वोटिंग अपील (Etv Bharat)

सोनीपत:हरियाणा में चुनावों के लिए बीजेपी से टिकट कटने से नाराज कविता जैन व राजीव जैन ने पार्टी आलाकमान को 10 सितंबर का अल्टीमेटम दिया है. वर्करों की मीटिंग में राजीव जैन ने कहा कि हमारी नाराजगी कविता या राजीव जैन को टिकट न मिलने से नहीं है. बल्कि बीजेपी के किसी वर्कर की बजाय बाहर से नेता लाकर टिकट देने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि शहर के गणमान्य लोगों की कमेटी बना रहे हैं. उसमें चर्चा करेंगे और 10 सितंबर तक बीजेपी के फैसले का इतंजार करेंगे.

बीजेपी नेताओं का छलका दर्द: सोनीपत से मेयर निखिल मदान पर बीजेपी में अपना दांव खेला तो पूर्व मंत्री कविता जैन और राजीव जैन ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. वहीं, दोनों नेता भावुक भी नजर आए. राजीव जैन ने कहा कि उनके सामने राजनीतिक संकट आ गया है. इस संकट से मेरे कार्यकर्ता मुझे बाहर लेकर आएंगे. आगामी चुनाव लड़ने का फैसला 2 दिन बाद कमेटी लेगी. लेकिन राजीव जैन और कविता जैन ने ये साफ कर दिया है कि हम निखिल मदान के लिए नैतिकता के आधार पर वोट की अपील नहीं करेंगे. हमारा शीर्ष नेतृत्व उसको मेयर चुनाव में अवैध कार्य करने वाला बता चुका है.

10 सितंबर को लेंगे फैसला: वहीं, बैठक में बीजेपी नेता राजीव जैन ने बीजेपी और स्थानीय लोगों द्वारा किए संघर्ष की याद दिलाई. उन्होंने वर्करों को बताया कि पार्टी ने उनको बुलाया था. आश्वसन दिया है. वे अब पार्टी को 10 सितंबर तक का समय देते हैं. इसके बाद टिकट न मिलने पर आगामी कदम उठाया जाएगा. शहर के लोगों की कमेटी बनाकर उनसे चर्चा करेंगे. जो वो सुझाव देंगे, उनसे कार्यकर्ताओं को अवगत कराकर आगामी फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें:जेजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह बीजेपी में शामिल - Rao Bahadur Singh joins BJP

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा, 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र से करेंगे चुनावी शंखनाद, यहां जानें पूरी डिटेल - PM Modi Haryana visit

Last Updated : Sep 9, 2024, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details