सोनीपत:हरियाणा में चुनावों के लिए बीजेपी से टिकट कटने से नाराज कविता जैन व राजीव जैन ने पार्टी आलाकमान को 10 सितंबर का अल्टीमेटम दिया है. वर्करों की मीटिंग में राजीव जैन ने कहा कि हमारी नाराजगी कविता या राजीव जैन को टिकट न मिलने से नहीं है. बल्कि बीजेपी के किसी वर्कर की बजाय बाहर से नेता लाकर टिकट देने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि शहर के गणमान्य लोगों की कमेटी बना रहे हैं. उसमें चर्चा करेंगे और 10 सितंबर तक बीजेपी के फैसले का इतंजार करेंगे.
बीजेपी नेताओं का छलका दर्द: सोनीपत से मेयर निखिल मदान पर बीजेपी में अपना दांव खेला तो पूर्व मंत्री कविता जैन और राजीव जैन ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. वहीं, दोनों नेता भावुक भी नजर आए. राजीव जैन ने कहा कि उनके सामने राजनीतिक संकट आ गया है. इस संकट से मेरे कार्यकर्ता मुझे बाहर लेकर आएंगे. आगामी चुनाव लड़ने का फैसला 2 दिन बाद कमेटी लेगी. लेकिन राजीव जैन और कविता जैन ने ये साफ कर दिया है कि हम निखिल मदान के लिए नैतिकता के आधार पर वोट की अपील नहीं करेंगे. हमारा शीर्ष नेतृत्व उसको मेयर चुनाव में अवैध कार्य करने वाला बता चुका है.