सोनीपत: 13 फरवरी 2024 को किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसानों के इस ऐलान पर अब घमासान देखने को मिल रहा है. दरअसल सोनीपत के साथ हरियाणा की कई खाप पंचायतों ने किसान कूच से हाथ खींच लिए हैं. सोनीपत अंतिल खाप के प्रधान हवा सिंह अंतिल ने कहा कि अंतिल खाप पहले की तरह किसानों के समर्थन में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि सड़क जाम करने से हमारे इलाके का माहौल खराब होता है.
अंतिल खाप नहीं करेगी किसानों के दिल्ली कूच को समर्थन: उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान नेशनल हाईवे से लगते इलाके में अपराध और नशे का कारोबार बढ़ा था. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं, लेकिन सड़क जाम करने से कोई समाधान नहीं होगा. उन्होंने किसान संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें. दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन करने से कोई समाधान नहीं होगा.
'सड़क जाम करने से होता है आर्थिक नुकसान': उन्होंने कहा कि बॉर्डर जाम करने से हमारे आसपास के इलाके में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया को आर्थिक नुकसान होता है. इसके अलावा गांव के भाई चारे पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है.