सोनपुर:बिहार के सोनपुर डीआरएम कार्यालय में एक रेलकर्मी की हत्या कर दी गई है. मृत रेलकर्मी डीआरएम कार्यालय के इंजीनियरिंग ग्रुप के डिस्पैच विभाग में कार्यरत था. मृत रेल कर्मी बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत रतुआ थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय मंटू मंडल का 56 वर्षीय पुत्र निमाईचंद मंडल है. जो सोनपुर में रेलवे के क्वार्टर में परिवार सहित रहता था.
ड्यूटी करने गया था रेलकर्मी: इस घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम कार्यालय में हड़कंप मच गया. वहीं उसकी खोजबीन में लगे परिवार वाले रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देख दंग रह गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते दिन वह क्वार्टर से ड्यूटी के लिए निकले लेकिन दोपहर में लंच के लिए घर पर नहीं आए.
पार्क से मिला रेलकर्मी का शव: लंच के लिए जब रेलकर्मी को घर से फोन किया गया तो 2:00 बजे उनके द्वारा बोला गया कि वह आ रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी वो घर नहीं पहुंचे. शाम 6:00 बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद डीआरएम कार्यालय के पार्क में उनका शव पड़ा हुआ पाया गया.