सोनभद्र: पति-पत्नी का पारिवारिक विवाद 17 दिन की मासूम की मौत की वजह बन गया. इस वाकये को जिसने भी सुना वह सन्न रह गया. मामला सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां मंगलवार की देर शाम पिता ने अपने ही हाथो से 17 दिन की मासूम बेटी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर मासूम का शव लेकर वह थाने भी पहुंच गया. घटना के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में अपहरण के बाद मासूम की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी को उम्रकैद की सजा
पिता के इस हरकत को देखकर थाने में मौजूद पुलिस वाले के सकते में आ गये. हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह गांव निवासी रामरती पुत्र मोतीचन्द अपनी पत्नी के साथ 17 दिन की बीमार बच्ची की दवा कराने के लिए लेकर जा रहा था, कि रास्ते में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. दशहरा के दिन पैदा हुई मासूम को अचानक बीच में आरोपी पति रामरति ने उसकी मां के गोद से जबरन छीनकर उसका गला दबा दिया. मासूम को मौत की नींद सुला दिया.
क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने दी जानकारी (ETV BHARAT) इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया, कि मंगलवार देर शाम को मानमती पत्नी रामपति खरवार द्वारा थाना हाथीनाला पर सूचना दी गई, कि उसके पति ने 17 दिन की मासूम बेटी की हत्या कर दी. सूचना पर थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा नवजात शिशु के शव को कब्जे में ले लिया गया है. मां मानमती के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है. यह भी पढ़े-27 साल पहले पिता की हुई थी हत्या, अब बालिग हुए बेटे ने लिया बदला, प्रिंसिपल हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा