उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारात में युवती से छेड़खानी करने वाले तीन युवकों की पिटाई, एक की मौत - molesting girl in wedding - MOLESTING GIRL IN WEDDING

सोनभद्र के कोन पडरछ गांव में बारात में आए युवकों को एक युवती से छेड़खानी (Molesting Girl in Wedding) जानलेवा साबित हुई. युवती के नाराज परिजनों ने युवकों की इस कदर पिटाई कर दी कि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 10:57 PM IST

बारात में युवती से छेड़खानी करने पर मारपीट. एक की मौत.

सोनभद्र : कोन के पडरछ गांव में शादी समारोह में युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में घरातियों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें एक युवक की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है. बहरहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.



पुलिस के अनुसार कोन के पडरछ गांव में शादी समारोह में पडरछ गांव के सरईया टोला में साधुबतान टोला में बारात आई थी. बारात में सोनू पुत्र स्व. भगवान दास, कुंवर लाल पुत्र नरेश राम, मोनू कुमार पुत्र स्व. भगवान दास निवासी पड़रछ टोला सतद्वारी आए हुए थे. आरोप है कि शनिवार भोर में अकेला पाकर तीनों ने एक युवती से छेड़खानी कर दी. इसी भनक परिवार के सदस्यों को लगी तो उन्होंने तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी टीम तीनों को उपचार के लिए कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. इनमें गंभीर रूप से घायल युवक सोनू (23) को पहले जिला अस्पताल और फिर बीएचयू भेजा गया. जहां इलाज कर दौरान सोनू की मौत हो गई.

युवकों के परिजनों की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में अमेरिका पुत्र लाल बहादुर, कुबेर सिंह पुत्र रामजियावन, जबर सिंह पुत्र रामजियावन, लाल बहादुर सिंह पुत्र रामजियावन के पर मारपीट करने और सोनू की जान लेने का आरोप लगाया गया है. क्षेत्राधिकारी ओबरा डाॅ. चारू द्विवेदी ने बताया कि मारपीट में घायल सोनू की मौत उपचार के दौरान हो गई थी. मारपीट के पीछे युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है. युवती के परिवारवालों पर मारपीट और सोनू की मौत का आरोप है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फर्जी एआरटीओ बनकर ट्रकों से वसूली करते सरकारी गाड़ी का ड्राइवर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : सोनभद्र में दलित किशोरी से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details