सोनभद्र : कोन के पडरछ गांव में शादी समारोह में युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में घरातियों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें एक युवक की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है. बहरहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस के अनुसार कोन के पडरछ गांव में शादी समारोह में पडरछ गांव के सरईया टोला में साधुबतान टोला में बारात आई थी. बारात में सोनू पुत्र स्व. भगवान दास, कुंवर लाल पुत्र नरेश राम, मोनू कुमार पुत्र स्व. भगवान दास निवासी पड़रछ टोला सतद्वारी आए हुए थे. आरोप है कि शनिवार भोर में अकेला पाकर तीनों ने एक युवती से छेड़खानी कर दी. इसी भनक परिवार के सदस्यों को लगी तो उन्होंने तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी टीम तीनों को उपचार के लिए कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. इनमें गंभीर रूप से घायल युवक सोनू (23) को पहले जिला अस्पताल और फिर बीएचयू भेजा गया. जहां इलाज कर दौरान सोनू की मौत हो गई.