भरतपुर.मेवात का युवा साइबर अपराध की दलदल में धंसता जा रहा है. कई युवाओं को तो रुपयों के लालच में उनके रिश्तेदार और बुजुर्ग ही अपराध में धकेल रहे हैं. हाल ही में सीकरी थाना क्षेत्र का एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नाना ने पैसों के लालच में अपनी बेटी के बेटे यानी दोहिता को ही साइबर अपराधी बना दिया. युवक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर सेक्सटोर्शन करने लगा. लाखों, करोड़ों रुपए की ठगी की और आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अब युवक के पिता ने आईजी राहुल प्रकाश के यहां फरियाद की है कि उसके बेटे को उसी के नाना ने साइबर अपराधी बनाया है. बेटे की जिंदगी बचा लो. वहीं, इस संबंध में आईजी राहुल प्रकाश से कहा कि मामले की जांच की जाएगी. यदि प्रकरण सही पाया गया तो आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
जेल जाने के बाद भी कर रहा ठगी : डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के दोमराकी निवासी मुनीरा ने आईजी राहुल प्रकाश के यहां लिखित फरियाद की है. मुनीरा ने बताया कि उसके बेटा नफीस से उसके नाना और ताऊ का बेटा ओएलएक्स ठगी, सेक्सटोर्शन आदि अपराध कराते हैं. 10 अक्टूबर 2022 को नफीस को सीकरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नफीस फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर सेक्सटोर्शन के मामलों में ठगी करता था. नफीस 10 माह की जेल काटकर बाहर आ गया. लेकिन फिर से नफीस अपने नाना और ताऊ के लड़के के बहकावे में आकर साइबर अपराध में लिप्त हो गया है.
इसे भी पढ़ें -साइबर शातिरों पर नकेल कस रही अलवर पुलिस, पीड़ितों के खाते में लौट रही ठगी की राशि