राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटा करता था फर्जी आईपीएस बनकर ठगी, पिता ने आईजी से की फरियाद- नाना ने दलदल में धकेला, बेटे को बचा लो - Appealed to IG Rahul Prakash

Used to cheat by posing as fake IPS, भरतपुर के सीकरी थाना क्षेत्र से अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नाना ने पैसों के लालच में अपने दोहिता को साइबर अपराधी बना दिया. इसके बाद युवक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर सेक्सटोर्शन में करने लगा. लाखों, करोड़ों रुपए की ठगी की और आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया.

Used to cheat by posing as fake IPS
Used to cheat by posing as fake IPS

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 8:51 PM IST

भरतपुर.मेवात का युवा साइबर अपराध की दलदल में धंसता जा रहा है. कई युवाओं को तो रुपयों के लालच में उनके रिश्तेदार और बुजुर्ग ही अपराध में धकेल रहे हैं. हाल ही में सीकरी थाना क्षेत्र का एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नाना ने पैसों के लालच में अपनी बेटी के बेटे यानी दोहिता को ही साइबर अपराधी बना दिया. युवक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर सेक्सटोर्शन करने लगा. लाखों, करोड़ों रुपए की ठगी की और आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अब युवक के पिता ने आईजी राहुल प्रकाश के यहां फरियाद की है कि उसके बेटे को उसी के नाना ने साइबर अपराधी बनाया है. बेटे की जिंदगी बचा लो. वहीं, इस संबंध में आईजी राहुल प्रकाश से कहा कि मामले की जांच की जाएगी. यदि प्रकरण सही पाया गया तो आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

जेल जाने के बाद भी कर रहा ठगी : डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के दोमराकी निवासी मुनीरा ने आईजी राहुल प्रकाश के यहां लिखित फरियाद की है. मुनीरा ने बताया कि उसके बेटा नफीस से उसके नाना और ताऊ का बेटा ओएलएक्स ठगी, सेक्सटोर्शन आदि अपराध कराते हैं. 10 अक्टूबर 2022 को नफीस को सीकरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नफीस फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर सेक्सटोर्शन के मामलों में ठगी करता था. नफीस 10 माह की जेल काटकर बाहर आ गया. लेकिन फिर से नफीस अपने नाना और ताऊ के लड़के के बहकावे में आकर साइबर अपराध में लिप्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें -साइबर शातिरों पर नकेल कस रही अलवर पुलिस, पीड़ितों के खाते में लौट रही ठगी की राशि

मुनीरा ने बताया कि वो खुद एक ड्राइवर और मजदूरी का काम कर परिवार पालता है. वो नहीं चाहता कि उसका बेटा अपराध की राह पर चले. जब मुनीरा ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में पीड़ित मुनीरा संबंधित थाने में भी शिकायत दे चुका है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें -ऑनलाइन फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम रेस्पांस सेल पर दे सूचना, क्विक होगा रिस्पांस

मुनीरा ने अब भारतपुर आईजी राहुल प्रकाश के यहां लिखित फरियाद की है. मुनीरा ने लिखित में आईजी राहुल प्रकाश से अपने बेटे को नाना और ताऊ के लड़कों से बचाने की गुहार लगाई है. आईजी प्रकाश से बेटा के भविष्य को बचाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, आईजी राहुल प्रकाश ने पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details