भागलपुर: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रसिद्ध दवा कारोबारी आत्माराम मेडिकल के ऑनर बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर सुबह एफएसएल की टीम, सिटी एसपी भागलपुर और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. हत्यारों ने शनि देव के मंदिर वाली गली में काफी नजदीक से रौनक केडिया के सिर में गोली मारी है. पुलिस ने मौके से छह गोलियों के खोखे बरामद किए हैं.
पिता को रास्ते पर गिरा मिला बेटा: घटना करीब 10 बजे रात की बताई जा रही है, पीड़ित बलराम केडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रात को जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी उन्होंने रास्ते में किसी युवक को पड़ा हुआ देखा. जिस पर साथ चल रहे स्टाफ को कहा कि देखो की कौन है और किसका बच्चा है. गली में अंधेरा था जब टोर्च की रोशनी में देखा तो वह सदमे में आ गए, वह कोई और नहीं गली के अंधेरे में उनका ही बेटा खून से लथपथ पड़ा हुआ था.
घर से 50 की दूरी पर मारी गोली: उन्होंने बताया कि उनका बेटा रौनक उनके साथ ही दुकान पर बैठता था और उनके दवा के व्यवसाय को संभालता था. रात में दुकान बंद करने से पहले ही वह अपने घर की ओर रवाना हो चुका था. घर से महज 50 मीटर की दूरी पर रौनक का शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके पर एफएसएल की टीम और स्थानीय थाना की पुलिस कैंप कर रही है. वहीं हर एंगल से जांच की जा रही रही है.