काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी (ETV BHARAT Bhilwara) भीलवाड़ा : जिले की सदर थाना पुलिस ने दंपती की हत्या मामले का रविवार को पर्दाफाश किया. साथ ही गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सबसे खास बात ये रही कि हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मृतका का अपना बेटा निकला. आरोपी ने बताया कि वो अपनी मां की दूसरी शादी से नाखुश था और इसी वजह से उसने मां और उसके प्रेमी पति की हत्या कर दी. वहीं, हत्या के बाद उसने दोनों शवों को जंगल में फेंक दिया. इधर, मामले की जांच में जुटी काछोला पुलिस ने मेनाल के जंगल से दोनों शवों को बरामद किया. वहीं, पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि आरोपी बेटे ने इस हत्या की वारदात को अकेले नहीं, बल्कि अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.
हत्यारे बेटे ने सुनाई खौफनाक कहानी :काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि महिला ने करीब 8 माह पहले अपने पति व चार बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. इस बात से उसका बेटा विक्रम सिंह उर्फ खान सिंह बहुत खफा था. इधर, सदर थाना क्षेत्र के खायड़ा ग्राम निवासी कमलेश सिंह राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके पिता शैतान सिंह राजपूत ने पास ही के एक ग्राम निवासी चंद्र कंवर से दूसरा विवाह किया था. इसको लेकर चंद्र कंवर के पूर्व पति छीतर सिंह, उसके दो बेटों और उसके दो भाई नाखुश थे और रंजिश पाले हुए थे.
इसे भी पढ़ें -कलयुगी बेटा: शादी नहीं हो रही थी इसलिए कर दी मां की हत्या, बहन को भी मारना चाहता था - murder of mother
पहले किया अगवा और फिर की हत्या :वहीं, 10 अगस्त को शैतान सिंह अपनी पत्नी चन्द्र कंवर को लेकर उसकी बहन हेमा कंवर से मिलने के लिए गधेरी गया था. उसी दौरान आरोपी विक्रम सिंह उसके 10-15 साथियों के साथ वाहन पर सवार होकर आया और उसकी बुआ हेमा कंवर के घर में घुस गया. साथ ही आरोपियों ने उसके पिता शैतान सिंह और चन्द्र कंवर को बंधक बना लिया और दोनों को अगवा कर अपने साथ ले गए. साथ ही बुआ हेमा कंवर को धमकी दी कि उसे अब शैतान सिंह की लाश मिलेगी. मृतक के शैतान सिंह के बेटे कमलेश सिंह की रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शैतान सिंह और चन्द्र कंवर की तलाश शुरू की. साथ ही आरोपी विक्रम सिंह उर्फ खान सिंह को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने दोनों की हत्या कर शवों को मेनाल के जंगल में फेंकने की बात कही. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शवों को बरामद किया.
इसे भी पढ़ें -दौसा में मंदबुद्धि युवक ने की मां की हत्या, वारदात के बाद बगीची में छुपा था हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मां की वजह से गांव वाले मारते थे नाता :आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी मां चन्द्र कंवर उसके चार भाई बहनों और पति को छोड़कर शैतान सिंह के साथ चली गई थी. इससे उसके चारों भाई-बहन की शादी नहीं पा हो पा रही थी और गांव में उनको नीचा दिखाया जा रहा था. अक्सर गांव के लोग उसे ताने मारते थे और तो और नाते रिश्तेदार भी उन लोगों से दूरी बनाने लगे थे. इससे वो काफी दुखा था. इसी वजह से उसने 10 अगस्त को उसकी मां और दूसरे पति को पहले अगवा किया और फिर जंगल में ले जाकर दोनों की हत्या कर दी.