हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में कलयुगी बेटे ने मारपीट करने के बाद गला घोंटकर की मां की हत्या, 2 दिन घर में छुपाया शव, आरोपी गिरफ्तार - Son killed his mother in Kurukshetra - SON KILLED HIS MOTHER IN KURUKSHETRA

Son Killed His Mother in Kurukshetra: धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से अर्धम की खबर सामने आई है. दरअसल कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. जिसके बाद उसने शव को घर में ही छिपा दिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की है. उसके बाद गला घोंटकर उसे जान से मार दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 8, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 2:48 PM IST

Son Killed His Mother in Kurukshetra (ईटीवी भारत कुरुक्षेत्र रिपोर्टर)

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. खबर है कि आरोपी बेटे ने पहले अपनी मां को लात-घूंसे मारे और बाद में गला घोंट कर मौत की नींद सुला दिया. इतना ही नहीं, शव को घर में ही छिपाकर रखा. दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को शर हुआ तो पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना शाहाबाद कस्बे के हुडा सेक्टर के मकान नंबर 403 की बताई जा रही है. मृत महिला की शिनाख्त कृष्णा देवी (55) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी मोहित अग्रवाल (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पड़ोसियों को हुई वारदात की भनक: मिली जानकारी के अनुसार, रात को आसापास के इलाके में बदबू आ रही थी. उन्हें लगा कि पड़ोसियों के घर की छत पर कूड़ा पड़ा होगा. इसलिए इतनी ज्यादा बदबू आ रही होगी. सुबह जब बदबू ज्यादा आने लगी तो पड़ोसियों ने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस के कर्मचारियों ने घर पर जाकर देखा तो अंदर महिला की लाश पड़ी हुई थी. इसके बाद पुलिस के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई.

दो दिन पहले की थी महिला की हत्या: शाहबाद थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि युवक द्वारा अपनी मां को पहले पीटा गया और बाद में गला घोंटकर हत्या की गई. उन्होंने बताया कि हत्या करीब दो दिन पहले की गई है. आरोपी ने हत्या के बाद शव को घर पर ही छुपा दिया था. आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि उसे पूरी जानकारी जुटाई जा सके कि उसने किस कारण से अपनी मां की हत्या की है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी से बदसलूकी, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद - Misbehavior With Female Employee

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डकैती का मामला: पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Jun 8, 2024, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details