कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. खबर है कि आरोपी बेटे ने पहले अपनी मां को लात-घूंसे मारे और बाद में गला घोंट कर मौत की नींद सुला दिया. इतना ही नहीं, शव को घर में ही छिपाकर रखा. दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को शर हुआ तो पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना शाहाबाद कस्बे के हुडा सेक्टर के मकान नंबर 403 की बताई जा रही है. मृत महिला की शिनाख्त कृष्णा देवी (55) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी मोहित अग्रवाल (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पड़ोसियों को हुई वारदात की भनक: मिली जानकारी के अनुसार, रात को आसापास के इलाके में बदबू आ रही थी. उन्हें लगा कि पड़ोसियों के घर की छत पर कूड़ा पड़ा होगा. इसलिए इतनी ज्यादा बदबू आ रही होगी. सुबह जब बदबू ज्यादा आने लगी तो पड़ोसियों ने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस के कर्मचारियों ने घर पर जाकर देखा तो अंदर महिला की लाश पड़ी हुई थी. इसके बाद पुलिस के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई.