ETV Bharat / state

हरियाणा के करनाल में पटरी से उतरी ट्रेन, अंबाला से दिल्ली जा रही थी, यात्रियों ने सुनी धमाके की आवाज़ - TRAIN DERAILED IN KARNAL

हरियाणा के करनाल में पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. ये ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी. अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई.

Passenger train going from Ambala to Delhi derailed in Karnal
हरियाणा में पटरी से उतरी ट्रेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2025, 3:40 PM IST

करनाल : हरियाणा के करनाल में आज अचानक एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. ये पैसेंजर ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी. हालांकि हादसे से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

पटरी से उतरी ट्रेन : करनाल में नीलोखेड़ी के पास एक पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया. अफरा तफरी में ट्रेन को रोक कर सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हादसा होने के दौरान सभी सवारियां डर के मारे सहम गई थी. जानकारी के मुताबिक अंबाला की तरफ से पैसेंजर ट्रेन करनाल की तरफ आ रही थी और वो नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से सवारियों को लेकर जैसे ही चलने लगी तो लाइन क्रॉसिंग वाले स्थान पर टेक्निकल इशू के चलते एक डिब्बा नीचे उतर गया.

Passenger train going from Ambala to Delhi derailed in Karnal
करनाल में पटरी से उतरी ट्रेन (Etv Bharat)

हादसे से सहमे मुसाफिर : ट्रेन के डिब्बे के पटरियों से उतरने के चलते सवारियों को अचानक एक आवाज सुनाई दी और लोगों ने महसूस किया कि ट्रेन पटरियों के बजाय पत्थरों पर चल रही है. घटना से ट्रेन के डिब्बे में मौजूद सवारी बुरी तरह से डर गई. हालांकि हादसे के दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी क्योंकि वो नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से चली थी और उसको तभी रोक दिया गया जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Passenger train going from Ambala to Delhi derailed in Karnal
अंबाला से दिल्ली जा रही थी ट्रेन (Etv Bharat)

धमाके की आवाज़ सुनाई दी : घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी सवारियों को सुरक्षित रेलवे स्टेशन में पहुंचा दिया गया है. हालांकि ये लाइन कुछ देर के लिए बाधित हो गई है, जिससे सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन में मौजूद रोहित ने बताया कि ट्रेन का चौथा डिब्बा जब पटरी से उतरा तो धमाके की आवाज़ सुनाई दी. साथ ही गढ़-गढ़ की आवाज आने लगी थी जिससे सभी सवारी घबरा गई थी. रेलवे विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल डिब्बे के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Passenger train going from Ambala to Delhi derailed in Karnal
करनाल में नीलोखेड़ी के पास हादसा (Etv Bharat)
Passenger train going from Ambala to Delhi derailed in Karnal
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कब्ज से हैं परेशान तो इन नुस्खों को अपनाएं, इग्नोर करेंगे तो समस्या हो सकती है गंभीर

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, मुफ्त जल कनेक्शन, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट

ये भी पढ़ें : हिसार की शादी में भारत-पाकिस्तान मैच का जबर्दस्त क्रेज, दूल्हा-दुल्हन को छोड़ विराट का शतक देखते रहे लोग

करनाल : हरियाणा के करनाल में आज अचानक एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. ये पैसेंजर ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी. हालांकि हादसे से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

पटरी से उतरी ट्रेन : करनाल में नीलोखेड़ी के पास एक पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया. अफरा तफरी में ट्रेन को रोक कर सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हादसा होने के दौरान सभी सवारियां डर के मारे सहम गई थी. जानकारी के मुताबिक अंबाला की तरफ से पैसेंजर ट्रेन करनाल की तरफ आ रही थी और वो नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से सवारियों को लेकर जैसे ही चलने लगी तो लाइन क्रॉसिंग वाले स्थान पर टेक्निकल इशू के चलते एक डिब्बा नीचे उतर गया.

Passenger train going from Ambala to Delhi derailed in Karnal
करनाल में पटरी से उतरी ट्रेन (Etv Bharat)

हादसे से सहमे मुसाफिर : ट्रेन के डिब्बे के पटरियों से उतरने के चलते सवारियों को अचानक एक आवाज सुनाई दी और लोगों ने महसूस किया कि ट्रेन पटरियों के बजाय पत्थरों पर चल रही है. घटना से ट्रेन के डिब्बे में मौजूद सवारी बुरी तरह से डर गई. हालांकि हादसे के दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी क्योंकि वो नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से चली थी और उसको तभी रोक दिया गया जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Passenger train going from Ambala to Delhi derailed in Karnal
अंबाला से दिल्ली जा रही थी ट्रेन (Etv Bharat)

धमाके की आवाज़ सुनाई दी : घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी सवारियों को सुरक्षित रेलवे स्टेशन में पहुंचा दिया गया है. हालांकि ये लाइन कुछ देर के लिए बाधित हो गई है, जिससे सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन में मौजूद रोहित ने बताया कि ट्रेन का चौथा डिब्बा जब पटरी से उतरा तो धमाके की आवाज़ सुनाई दी. साथ ही गढ़-गढ़ की आवाज आने लगी थी जिससे सभी सवारी घबरा गई थी. रेलवे विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल डिब्बे के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Passenger train going from Ambala to Delhi derailed in Karnal
करनाल में नीलोखेड़ी के पास हादसा (Etv Bharat)
Passenger train going from Ambala to Delhi derailed in Karnal
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कब्ज से हैं परेशान तो इन नुस्खों को अपनाएं, इग्नोर करेंगे तो समस्या हो सकती है गंभीर

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, मुफ्त जल कनेक्शन, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट

ये भी पढ़ें : हिसार की शादी में भारत-पाकिस्तान मैच का जबर्दस्त क्रेज, दूल्हा-दुल्हन को छोड़ विराट का शतक देखते रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.