धमतरी: छत्तीसगढ़ में धनतेरस से लगातार त्यौहार का सिलसिला जारी है. इस बीच धमतरी के अर्जुनी में एक घर का चिराग बुझ गया. यहां के मुजहगहन बाईपास के नजदीक एक तालाब से युवक की लाश मिली है. इस घटना के बाद से लोगों में डर पैदा हो गया है. पुलिस ने युवक के शव को तालाब से निकलवाया और शुरुआती जांच की. पुलिस को युवक के शव पर चोट के निशान दिखाई दिए हैं.
अर्जुनी पुलिस की जांच जारी: शव मिलने की घटना के बाद से पुलिस शुरुआती जांच में जुट गई है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर धमतरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. युवकी लाश का मुआयना करने के बाद पुलिस ने बताया कि युवक के सिर पर चोट के निशान है. ऐसा लग रहा है कि धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला किया गया है.
धमतरी के एएसपी का बयान (ETV BHARAT)
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. हमें डेड बॉडी पर चोट के निशान भी दिखाई दिए हैं. हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस केस में और खुलासा हो सकेगा: सन्नी दुबे, अर्जुनी थाना प्रभारी
आज सुबह 10 बजे यह सूचना मिली की तालाब में शव तैर रहा है. हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकेगा: मणिशंकर चंद्रा, एएसपी
दिवाली के दिन बुझ गया घर का चिराग: दिवाली पर पूरे देश में लोग खुशियां मना रहे थे. इस दौरान एक परिवार के घर का चिराग बुझ गया. मुजगहन गांव के लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. जिस व्यक्ति की लाश मिली है. उसका नाम अमित गोस्वामी है. दिवाली पर घर के बेटे की लाश मिलने से परिवार में मातम है. परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है.