ETV Bharat / state

बेमेतरा के पथर्रा में एथेनॉल प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध - PROTEST AGAINST ETHANOL PLANT

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि वो प्लांट से संबंधित सभी कागजातों की जांच कराएंगे.

Protest against ethanol plant
प्लांट लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2024, 10:46 PM IST

बेमेतरा: रेवेन्यू मिनिस्टर टंकराम वर्मा रविवार को बेमेतरा दौरे पर पहुंचे. राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से पथर्रा के ग्रामीणों ने मुलाकात की. गांव वालों का कहना था कि पथर्रा में एथेनॉल का प्लांट लगाया जाना है. प्लांट को लेकर गांव वालों की शिकायत है कि इससे प्रदूषण फैलेगा और उनकी खेतों की उपज पर भी असर पड़ेगा. गांव वालों की शिकायत पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि वो इसकी जांच कराएंगे. कैसे फैक्ट्री को एनओसी दिया गया इसकी भी पड़ताल होनी चाहिए. मंत्री ने भरोसा दिया कि किसान चिंता नहीं करें. जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

एथेनॉल प्लांट का विरोध: गांव वालों के विरोध पर राजस्व मंत्री ने मदद का भरोसा दिया है. अब शासन के अफसर ये जांच करेंगे कि कैसे प्लांट प्रबंधन को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया गया वो भी तब जब किसान प्लांट के विरोध में हैं. इससे पहले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा समाधान महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए. महाविद्यालय में भारत वर्ष यूथ पार्लियामेंट एंड मॉडल यूनाइटेड नेशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयोजन में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी शामिल हुए.

प्लांट लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध (ETV Bharat)

राजस्व मंत्री ने की तारीफ: यूथ पार्लियामेंट में शामिल होने वाले छात्रों की राजस्व मंत्री ने तारीफ की. टंकराम वर्मा ने कहा कि युवाओं को भारतीय राजनीति और संसदीय प्रणाली को समझना जरुरी है. देश की समस्याओं का कैसे समाधान किया जाए ये जानना भी जरुरी है. आयोजन में शामिल होने वाले छात्रों को मंत्रीजी ने भविष्य के लिए बधाई भी दी.

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले तहसीलदार नीलमणि दुबे निलंबित - State president of Tehsildar Sangh
मंत्री टंकराम वर्मा ने किया तीज मिलन का आयोजन, कहा - कांग्रेस की कॉपी नहीं, सदियों से चली आ रही परम्परा - Tankaram Verma organized Teej Milan
टंकराम वर्मा का छत्तीसगढ़िया अंदाज, 'छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव’ पर छेड़ी सुरीली तान - Sports Minister sang folk song

बेमेतरा: रेवेन्यू मिनिस्टर टंकराम वर्मा रविवार को बेमेतरा दौरे पर पहुंचे. राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से पथर्रा के ग्रामीणों ने मुलाकात की. गांव वालों का कहना था कि पथर्रा में एथेनॉल का प्लांट लगाया जाना है. प्लांट को लेकर गांव वालों की शिकायत है कि इससे प्रदूषण फैलेगा और उनकी खेतों की उपज पर भी असर पड़ेगा. गांव वालों की शिकायत पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि वो इसकी जांच कराएंगे. कैसे फैक्ट्री को एनओसी दिया गया इसकी भी पड़ताल होनी चाहिए. मंत्री ने भरोसा दिया कि किसान चिंता नहीं करें. जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

एथेनॉल प्लांट का विरोध: गांव वालों के विरोध पर राजस्व मंत्री ने मदद का भरोसा दिया है. अब शासन के अफसर ये जांच करेंगे कि कैसे प्लांट प्रबंधन को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया गया वो भी तब जब किसान प्लांट के विरोध में हैं. इससे पहले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा समाधान महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए. महाविद्यालय में भारत वर्ष यूथ पार्लियामेंट एंड मॉडल यूनाइटेड नेशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयोजन में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी शामिल हुए.

प्लांट लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध (ETV Bharat)

राजस्व मंत्री ने की तारीफ: यूथ पार्लियामेंट में शामिल होने वाले छात्रों की राजस्व मंत्री ने तारीफ की. टंकराम वर्मा ने कहा कि युवाओं को भारतीय राजनीति और संसदीय प्रणाली को समझना जरुरी है. देश की समस्याओं का कैसे समाधान किया जाए ये जानना भी जरुरी है. आयोजन में शामिल होने वाले छात्रों को मंत्रीजी ने भविष्य के लिए बधाई भी दी.

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले तहसीलदार नीलमणि दुबे निलंबित - State president of Tehsildar Sangh
मंत्री टंकराम वर्मा ने किया तीज मिलन का आयोजन, कहा - कांग्रेस की कॉपी नहीं, सदियों से चली आ रही परम्परा - Tankaram Verma organized Teej Milan
टंकराम वर्मा का छत्तीसगढ़िया अंदाज, 'छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव’ पर छेड़ी सुरीली तान - Sports Minister sang folk song
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.