बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में डबल मर्डर से सनसनी, शख्स ने मां-बाप और भाई को चाकू घोंपा, दो की मौत - Double Murder In Siwan

Son Murdered Parents In Siwan: सिवान से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां सनकी बेटे ने अपने ही माता-पिता और भाई पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दो की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 8:34 PM IST

Son Murdered Parents In Siwan
जमीन की लालच में अंधा हुआ बेटा (Etv Bharat)

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक बेटे ने अपने माता, पिता और भाई पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में मां और भाई की मौत हो गई. जबकि पिता जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी अवधेश को गिरफ्तार कर लिया है.

बड़ा भाई छोटे से भिड़ गया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा गांव निवासी शिवनाथ शाह अपने घर पर थे. वहीं, उनका छोटा पुत्र सूरज कुमार पिकअप पर सामान लोड कर कहीं ले जा रहा था. तभी अचानक सूरज का बड़ा भाई अवधेश आया और उससे उलझ गया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि अवधेश ने ताबड़तोड़ अपने भाई सूरज पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी अवधेश गिरफ्तार:वहीं, जब सूरज कुमार की मां उसे बचाने के लिए दौड़ी तो अवधेश ने मां पर भी चाकू से हमला कर दिया. बाद में उसने पिता पर भी चाकू से वार कर दिया. इस घटना में मां और भाई की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. गांव के लोग किसी तरह से आकर पिता को बचाने लगे. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पिता शिवनाथ साह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी अवधेश को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन विवाद में हत्या: मामले को लेकर मृतक की बहन शुभावती देवी ने बताया कि अवधेश कुमार पहले गल्फ रहता था. 6 महीने से वह गांव आया हुआ था. इस बीच घर में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं, अवधेश और उसका परिवार जमीन को लेकर मां पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देता रहता था. गौरतलब हो कि मृतक सूरज कुमार के 6 बच्चे है, जिसमें 4 बच्ची एवं 2 लड़के है. सभी के सिर से पिता का साया उठ गया है.

क्या कहती है पुलिस:घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. इस बीच मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द से जल्द दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

"बड़ा भाई अवधेश पहले गल्फ रहता था. 6 महीने से वह गांव आया हुआ था. इस बीच घर में जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था. अवधेश और उसका परिवार जमीन को लेकर मां पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देता रहता था." - शुभावती देवी, मृतक की बहन

इसे भी पढ़े- घरारी की जमीन को लेकर बेटा बन गया हत्यारा, मोतिहारी में बाप को मार डाला - Son Killed Father In Motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details