जयपुर: जयपुर के पावटा इलाके में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. आरोपी उन्हें एक गाड़ी में ले गए, और मारपीट कर दूसरी जगह पटक गए. इस हमले में परिवार के लोग घायल हो गए. घटना के तेरह दिन बाद भी मुख्य आरोपी सहित कुछ आरोपी फरार है. पीड़ितों ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव के चलते काम नहीं करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि अब तक सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं, शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
पीड़ित परिवार ने मंगलवार को पत्रकारों को अपनी आपबीती सुनाई. पीड़ितों ने बताया कि 11 दिसंबर को पावटा इलाके में बडनगर वीर तेजाजी नगर में हथियार की नोंक पर महिलाओं का अपहरण और मारपीट कर दी गई. इसके बाद उन्होंने जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें: जमीन विवाद में पुलिस कार्रवाई से नाराज एक पुरुष और दो महिला 7 साल के मासूम को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर
जमीन संबंधी है विवाद:पीड़ितों ने बताया कि जमीन विवाद में राजीनामा करने और जबरन जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर पुलिस को शिकायतें की गई, लेकिन पुलिस अनदेखी करती रही. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि हमले में 30-35 लोग शामिल थे, लेकिन पुलिस ने अभी तक सात आरोपियों को पकड़ा है. उसमें भी मुख्य आरोपी फरार है.
पुलिस पर दबाव का आरोप: पीड़ितों का कहना है कि मामले में विधायक कुलदीप धनकड़ के रिश्तेदार भी शामिल हैं. इसके चलते पुलिस कार्रवाई से बच रही है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने मामले की जांच सीआईडी सीबी से कराने, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने की चेतावनी दी है. वहीं, इस मामले में विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा कि घटना बहुत गलत हुई है. पुलिस ने सात आरोपी गिरफ्तार किए हैं. इसमें मेरे जिस रिश्तेदार का नाम लिया जा रहा है, वह भी शामिल है. इस घटना में मेरा कोई कोई दखल नहीं है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास:इधर, विराट नगर डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया कि 11 दिसंबर को घटना के संबंध में प्रागपुरा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपी हेमंत समेत अन्य शेष आरोपियों की तलाश जारी है. परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 11 दिसंबर को कुछ लोग हाथों में लाठी, डंडे और अन्य हथियार लेकर आए और अचानक परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई. महिलाओं के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी मारपीट कर एक गाड़ी में डालकर ले गए और घायल करके दूसरी जगह पर पटक कर फरार हो गए. पुलिस की ओर से मामले की जांच पड़ताल जारी है.