नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में तीन दिवसीय रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2024 एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. एडीएम सोलर पावर के ब्रांड और सोलर टेक्नोलॉजी में भारत की प्रमुख कंपनी ओरिएंट सोलर ने रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो के 17वें संस्करण में अपने गुणवत्तापूर्ण व पूरी तरह से भारत में निर्मित सौर उत्पादों को प्रदर्शित किया.
यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी गुरुवार से शुरू हुआ जिसका 5 अक्टूबर शनिवार को इसका समापन होगा. इस दौरान आगुन्तक ओरिएंट सोलर द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए अत्यधिक सौर समाधानों का अनुभव कर सकेंगे. जिन्हें आधुनिक शहरी ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2024 में नए एडीएम ओरिएंट सोलर बेंच को यहां पर प्रदर्शित किया गया है.
यह एक सोलर पावर चार्जिंग स्टेशन है जहां उपकरणों को चार्ज किया जाता है. बिजली पैदा करने वाली सोलर पावर बेंच.. चार्जिंग केबल्स, यूएसबी पोर्ट्स, वायरलेस चार्जर और पावर सॉकेट से लैस है जिसका उपयोग करना सुविधाजनक है. इस बेंच ने भारत को दुनिया भर में काफी सफलता दिलाई है.
इसके अलावा ब्रांड ने अत्यधिक टेक्नोलॉजी वाले अपने उन्नत उत्पादो को भी प्रदर्शित किया है, जिसमें 710 वॉट तक की क्षमता वाले टॉप कॉन मॉडल्स बेहतरीन क्षमता और लोड कैपेसिटी देने वाले कॉपर बेस्ट हार्ड डिस्क, इनवर्ट और एलर्जी के भरोसेमंद स्टोरेज के लिए एंड्राइड लिथियम आयन बैटरीज से लैस है.