कुल्लू: हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण का ज्योतिष और वैज्ञानिक महत्व है. 8 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा. लेकिन कुछ राशियों के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ फल देगा तो कुछ राशियों के लिए यह अशुभ फल प्रदान करेगा. ऐसे में किन-किन राशियों में सूर्य ग्रहण क्या प्रभाव देगा और किन राशि वालों को इससे सजग रहने की आवश्यकता है.
मेष राशि: आचार्य विजय कुमार का कहना है कि मेष राशि के जातकों में सूर्य ग्रहण के चलते आत्मविश्वास की कमी रहेगी. वह अपने शैक्षणिक कार्यों पर ध्यान दें और नौकरी में परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं. पारिवारिक जीवन में भी परेशानियां आ सकती है, लेकिन उन्हें मित्रों का सहयोग मिलेगा.
वृषभ राशि: आचार्य विजय कुमार का कहना है कि वृषभ राशि के जातकों का आत्मविश्वास अच्छा रहेगा. नौकरी में भी तरक्की होगी और अपने से बड़े अधिकारियों का भी उन्हें सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी लेकिन कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है.
मिथुन राशि: आचार्य विजय कुमार का कहना है कि मिथुन राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. लेकिन मन में अशांति रहेगी. वह अपनी सेहत के प्रति सचेत रहे. उन्हें अपने परिवार का साथ मिलेगा और कारोबार में भी वृद्धि होगी.
कर्क राशि: आचार्य विजय कुमार का कहना है कि कर्क राशि ते जातकों के वाणी में मधुरता आएगी और वह अपने आप को धैर्यशील बनाने की दिशा में भी प्रयास करें. कारोबार में भी तेजी आएगी. लेकिन भाग दौड़ अधिक रहेगी और सेहत भी खराब हो सकती है.
सिंह राशि: आचार्य विजय कुमार ने बताया कि सिंह राशि वाले जातकों का मन परेशान रहेगा. उन्हें अपनी भावनाओं को वश में रखना होगा और उनकी वाणी के प्रभाव में भी वृद्धि होगी. कारोबार के विस्तार में उन्हें परिवार का सहयोग मिलेगा. लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब रह सकता है.
कन्या राशि: आचार्य विजय कुमार ने कहा कन्या राशि के जातकों की बात करें तो उनके मन में शांति व प्रसन्नता होगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. लेकिन उन्हें अति उत्साही होने से बचना होगा. संपत्ति के माध्यम से अन्य आय के साधन भी बनेंगे.