सोलन:बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम बनाने वाले फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड को बीते 8 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी फैक्ट्री के 4 कर्मचारी लापता है. अब प्रशासन ने यहां पर धीरे-धीरे करके क्षतिग्रस्त हुए फैक्ट्री को तोड़ना शुरू कर दिया है और यहां पर एविडेंस जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा औद्योगिक क्षेत्र के झाड़माजरी में परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग मामले को लेकर प्रशासन लगातार लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहा है. अभी भी चार लोग लापता है. अब जेसीबी और हाइड्रा की मदद से यहां पर बिल्डिंग के एक-एक हिस्से को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि यहां पर लापता हुए लोगों के साक्ष्य जुटाए जा सके, इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लगातार कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अभी भी इनमें चार लोग लापता है, जिन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इस अग्निकांड में पांच लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि सेंटर फॉरेंसिक टीम और हिमाचल फोरेंसिक टीम भी लगातार यहां पर साक्ष्य जुटा रही है. बता दे कि उद्योग में लगी आग मामले में प्रशासन द्वारा 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया. इस घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं अभी भी चार लोग लापता हैं.