विकासनगर: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर नासूर जजरेड़ पहाड़ी लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट को लेकर जांच शुरू हो गई है. जिसके तहत मिट्टी आदि की जांच की जा रही है. जांच के बाद लोनिवि सहिया की ओर से डीपीआर तैयार की जाएगी. जिसे शासन को भेजा जाएगा. माना जा रहा है कि शासन से अप्रूवल मिलने के बाद जजरेड़ पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाएगा.
जजरेड़ पहाड़ी से भूस्खलन बना मुसीबत: जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मोटर मार्ग के डेंजर जोन जजरेड़ पहाड़ी से बरसात के दिनों में भारी भूस्खलन होता है. जिससे मोटर मार्ग आए दिन बंद हो जाता है, जिसके कारण लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बरसात के अलावा सामान्य दिनों में भी इस मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते हैं. इस जगह पर कई वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं.
केबल ब्रिज बनाने के लिए कराई जा चुकी मिट्टी की जांच:कई बार इसका स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया गया. इसके लिए तत्कालीन और वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों ने कई बार लोक निर्माण विभाग सहिया को भूस्खलन जोन की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. जिसके बाद लोनिवि सहिया ने भूस्खलन जोन पर करीब 200 मीटर लंबे केबल ब्रिज बनाने के लिए सड़क के दोनों ओर की मिट्टी की जांच भी कराई. ब्रिज बनाने के लिए करोड़ों रुपए की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा, लेकिन जजरेड़ भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट नहीं हो सका.