जयपुर: पश्चिमी राजस्थान में नशे की लगातार बढ़ती तस्करी के बीच एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 508.67 ग्राम एमडी (अवैध मादक पदार्थ) जब्त किया है. इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में काम में ली जा रही एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है. एसओजी ने फलौदी जिले के बाप थाना इलाके में गाडना सरहद पर एनएच-11 पर यह कार्रवाई की है.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि नवगठित एनटीएफ का जिम्मा उनके पास है. एसओजी आने वाले समय में बड़े लेवल पर एक्शन की योजना तैयार कर रही है. राज्य सरकार की नशे के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है और युवाओं से जुड़े मुद्दों की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लगातार मॉनिटरिंग हो रही है, ताकि नशे पर प्रभावी लगाम लगाई जा सके. इसी क्रम में एसओजी टीम ने यह कार्रवाई की है.