जयपुर : शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में पेपर लीक के साथ ही डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने का खेल भी चला. इस परीक्षा में दोनों पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने और टीचर बनने वाले आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि खेतोलाई (जैसलमेर) निवासी अभिषेक विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. वह भीमगुड़ा, सिवाना (बालोतरा) की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत था.
एसओजी के अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ :उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एसओजी के एएसपी किशोरीसिंह कर रहे हैं. एसओजी की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक ने अपने स्थान पर शिक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास की है. उससे गहन पूछताछ जारी है. प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.