गिरिडीहः जिला में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से मौसम सुहाना है और गर्मी भी कम हुई. वहीं इस मौसम के बीच धनवार विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह में आयोजित चुनावी महासम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने यहां पर तपिश ला दी है.
यहां चुनावी विचार विमर्श महासम्मेलन आयोजित हुआ और सम्मेलन में स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्त्ता निरंजन राय ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इस दौरान निरंजन राय ने साफ कहा है कि वे और उनका परिवार निरंतर जनसेवा से जुड़ा रहा है. क्षेत्र में समस्या है, जिसका निदान सदन में पहुंचने से ही हो सकता है. ऐसे में जनता की सेवा के लिए वे चुनाव लड़ना चाहते हैं. अगर कोई पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वे सेवा के लिए निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं. इसके लिए जनता निर्णय करें.
आकलन में जुटे राजनीतिक दल के नेता
शुक्रवार को नावाडीह में आयोजित चुनावी विचार विमर्श महासम्मेलन भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ हजारों की संख्या में थी और लोग पानी में भींगते हुए भी कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम पर भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ साथ भाकपा माले की नजर थी. ऐसा कहा जा रहा है कि इस भीड़ का आकलन विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा किया जा रहा है. यहां यह बता दें कि निरंजन राय बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी हैं.