देहरादून:पूरा देश भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है. राजधानी देहरादून भी गर्मी से अछूती नहीं है. समर में बच्चे आइसक्रीम समेत तमाम ठंडी चीजों का सेवन करते हैं, जिससे उन्हें कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. दरअसल भीषण गर्मी के कारण आम दिनों की तुलना में बाल रोग विभाग की ओपीडी बढ़कर 170 के आसपास पहुंच गई है. गलत खानपान के चलते बच्चों में उल्टी-दस्त की समस्या भी पैदा हो रही है, जिससे बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं.
बच्चों के लिए घर पर तैयार करें जूस और आइसक्रीम:बाल रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर (रिटायर) मेजर गौरव मुखिजा ने बताया कि छोटे बच्चों को बाहर से जूस और आइसक्रीम न दिलाए, बल्कि उनके लिए घर पर ही शुद्ध आइसक्रीम और जूस तैयार करें, ताकि बच्चे दूषित खानपान से बच सकें. उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को दोपहर के वक्त खुले मैदाने में खेलने ना जाने दें, ताकि वे गर्मी के प्रकोप से बच सकें.