कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते अटल टनल और लाहौल स्पीति जिला में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी का दौर शुरू होते ही सोलंगनाला में सैलानी बर्फ के बीच मस्ती करते नजर आए. बर्फबारी के बाद से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं.
बर्फबारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सोलंगनाला तक ही वाहनों को जाने की अनुमति दी है. इसके साथ ही अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई और आपात स्थिति में 4/4 वाहनों को ही यहां से गुजरने की अनुमति दी जा रही है. वहीं, बर्फबारी के बाद मनाली का तापमान -1.8, भुंतर का -0.9, बजौरा का -0.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बर्फबारी होने से निचले इलाकों में शीतलहर बढ़ गई है. लाहौल पुलिस ने भी आम जनता से आग्रह किया है कि घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई है और वो आवश्यक कार्यों के चलते ही घरों से बाहर निकलें.
अटल टनल पर हुई बर्फबारी (ETV BHARAT) अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद
इसके अलावा बर्फबारी होने के चलते पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि नए साल के जश्न पर भी सैलानियों को मनाली और आसपास के पर्यटन स्थलों में बर्फ देखने को मिलेगी. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'मौसम साफ होने पर अटल टनल को खोलने का काम शुरू किया जाएगा. तब तक सैलानियों को सोलंगनाला तक जाने की इजाजत दी जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.'
ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
वहीं, मनाली में बर्फबारी के साथ साथ कुल्लू जिला के निचले इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. बारिश और बर्फबारी के बीच ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 1 जनवरी 2025 को भी प्रदेश के ऊंचाई और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: आज से फिर शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर, माइनस में लुढ़का 7 शहरों का पारा, जानें मौसम का हाल