लाहौल-स्पीति/मनाली: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के द्वारा आगामी चार दिनों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है. ऐसे में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में जहां बारिश हो रही है तो वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति की बात करें तो यहां पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.
लाहौल-स्पीति पुलिस ने लाहौल आने वाले सैलानियों व स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बीच सैलानी मस्ती करते नजर आए. मनाली में बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी सोलंगनाला और अटल टनल का रुख कर रहे हैं.
हालांकि अभी मनाली में बर्फबारी कम है. ऐसे में अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सैलानियों की आवाजाही को मनाली पुलिस के द्वारा रोक दिया जाएगा. इसके अलावा लाहौल पुलिस ने भी सैलानियों व आमजन से आग्रह किया है कि घाटी में बर्फबारी तेज हो गई है. ऐसे में आवश्यक कारणों के चलते ही अपने घरों से निकलें. वहीं, अगर कोई सैलानी या वाहन चालक बर्फ के बीच फंस जाता है तो वह तुरंत पुलिस प्रशासन से संपर्क करे ताकि समय पर उसकी मदद की जा सके.
मनाली के पर्यटन कारोबारी नीरज ठाकुर, वेद प्रकाश और रोशन ठाकुर ने बताया जनवरी माह में मनाली में बर्फबारी हो रही है जिसके चलते यहां का पर्यटन कारोबार ठीक चल रहा है. हालांकि नए साल के बाद यहां पर सैलानियों में कमी दर्ज की गई है लेकिन बार-बार हो रही बर्फबारी के चलते सैलानी मनाली के आसपास के इलाकों का रुख कर रहे हैं जिससे पर्यटन नगरी मनाली में रौनक बढ़ गई है.
लाहौल-स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने बताया "लाहौल घाटी में बर्फबारी तेज हो गई है. सड़कों पर वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को भी जागरूक किया जा रहा है. अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो वाहनों की आवाजाही को फिलहाल के लिए रोक दिया जाएगा".