हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के कुल्लू में एवलांच, बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल घाटी, सरवरी नाले की चपेट में आई पार्किंग - Himachal Weather Alert

Snowfall in Lahaul and Manali: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल स्पीति समेत कुल्लू जिले में बारिश-बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. नेहरू कुंड की पहाड़ी पर एवलांच हुआ है. जबकि सरवरी नाले का जलस्तर बढ़ने से साथ लगती पार्किंग बह गई है.

Snowfall in Lahaul and Manali
Snowfall in Lahaul and Manali

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 2:34 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 4:02 PM IST

हिमाचल के कुल्लू में एवलांच

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से ही पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय है. ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. शनिवार को भी लाहौल स्पीति, मनाली, सोलंग नाला, अटल टनल में भारी हिमपात का दौर जारी रहा. यहां पर जनजीवन भी बर्फबारी के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, मनाली के साथ लगते नेहरू कुंड की पहाड़ी पर भारी एवलांच हुआ. जिसके चलते सड़क किनारे पार्क की गई पांच गाड़ियां दब गई हैं. गनीमत रही कि इन गाड़ियों में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था.

मनाली, लाहौल स्पीति में बर्फबारी

सरवरी नाले के किनारे पार्किंग बही

लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जिला कुल्लू मुख्यालय में सरवरी नाले का जलस्तर भी बढ़ गया. जिससे सरवरी नाले के किनारे बनाया गया पार्किंग प्लेस भी पानी में बह गया. पार्किंग के बह जाने से करीब 6 से 7 गाड़ियां यहां फंस गई हैं. वहीं, साथ लगती झोपड़िया में भी सरवरी नाले का पानी घुस गया है. शनिवार को जिला कुल्लू में खराब मौसम को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. जिसके चलते पहले ही सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं, लेकिन बोर्ड की परीक्षाएं होने के चलते कुछ स्कूल खुले रहे. जिसके चलते यहां छात्रों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बारिश-बर्फबारी से सड़कों पर यातायात ठप

लाहौल-स्पीति की बात करें तो यहां पर कई इलाकों में दो फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. लाहौल घाटी की सड़कें गाड़ियों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गई हैं. इसके अलावा नेहरू कुंड से आगे भी गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है. वहीं, उपमंडल आनी और बंजार को जोड़ने वाली सड़क पर भी भारी बर्फबारी हो रही है. शुक्रवार से ही ये सड़क मार्ग गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जगह-जगह पर नालियां बंद हो गई हैं और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे लोगों को यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग द्वारा रविवार तक मौसम खराब की चेतावनी जारी की गई है.

बीती रात बर्फबारी के बीच फंसी सैलानियों की गाड़ियां

वहीं, बीती रात भी सोलंग नाला में भारी बर्फबारी होने के चलते 1000 से ज्यादा सैलानियों के गाड़ियां फंस गई थी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर भारी बर्फबारी के बीच सैलानियों की गाड़ियों को सुरक्षित निकाला और उन्हें होटल पहुंचाया गया. शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी के चलते यहां सड़कों पर फिसलन बढ़ गई थी. जिसके चलते यहां सैलानियों की गाड़ियां फंस गई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने माइनस तापमान के बीच काम करते हुए सभी सैलानियों गाड़ियों समेत सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

'मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद से ही सभी अधिकारियों को सतर्क किया गया है. आम लोगों से भी आग्रह किया गया है कि वह बिना कारण यात्रा न करें. बारिश बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए ऊंचाई वाले इलाकों का रुख न करें.' - तोरुल एस रवीश, डीसी कुल्लू

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, प्रदेश में 350 सड़कों पर यातायात ठप

Last Updated : Mar 2, 2024, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details