औली में बर्फबारी के बाद 'जन्नत' सा नजारा चमोली:इन दिनों उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में जमकर बर्फबारी से नजारा काफी खूबसूरत बना हुआ है. वहीं बर्फबारी के बाद औली में काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
गौर हो कि चमोली जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद जैसे ही धूप खिली, विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली की पहाड़ियां चांदी सी चमकने लगी. औली में लगभग तीन से चार फीट बर्फ पड़ी है. यहां सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. वहीं पर्यटक बर्फबारी के नजारों को कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दिए. बीते दिन मौसम साफ होने से औली सहित जोशीमठ की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई.
वहीं बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. दिन में धूप खिल रही है और ठंडी हवाओं के बीच औली में मौसम खुशनुमा बना है. बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं औली सैलानियों की पहली पसंद रहा है. यहां पहुंचे पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर पर्वतीय जिलों में बर्फबारी की आशंका जताई है.
जिससे औली सहित ऊंचाई वाले इलाकों में फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है. बता दें कि औली हिल स्टेशन में हर साल भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. सैलानी यहां की खूबसूरत वादियों का जमकर लुत्फ उठाते हैं. औली पर्यटन से जुड़ा होने के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं.
पढ़ें---