देहरादूनःहर साल बोर्ड परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं. इसी क्रम में सोमवार को पीएम मोदी का 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस संवाद कार्यक्रम के लिए देशभर से करीब 2 करोड़ छात्र-छात्रा, अभिभावक और शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. भारत मंडपम में आयोजित 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में देशभर के तमाम छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए. उत्तराखंड की खटीमा की रहने वाली एक छात्रा ने भी पीएम मोदी से सवाल किया. पीएम मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून के कौलागढ़ स्थित जीजीआईसी से वर्चुअल शामिल हुए.
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में खटीमा की स्नेहा ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, जानिए क्या मिला जवाब
Khatima Sneha Tyagi asked a question to PM Modi उत्तराखंड की स्नेहा त्यागी ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा. सवाल के जवाब पर पीएम मोदी ने सकारात्मक और उत्सुकता भरा जवाब दिया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 29, 2024, 3:16 PM IST
|Updated : Jan 29, 2024, 4:29 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के खटीमा की रहने वाली कक्षा 7 की छात्रा स्नेहा त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया. स्नेहा त्यागी ने पीएम मोदी से पूछा, 'हम आपकी तरह सकारात्मक कैसे हो सकते है.'? जिसके जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जो मेरी प्रकृति है जो मुझे काफी उपकारक लगी है, मैं हर चुनौती को चुनौती देता हूं.' साथ ही पीएम ने कहा कि चुनौतियां जाएंगी, स्थितियां सुधार जाएंगी. इसकी प्रतीक्षा करते हुए वो सोए नहीं रहते हैं बल्कि इसके कारण उनको नया-नया सीखने को मिलता है.
पीएम मोदी ने कहा, हर परिस्थिति को हैंडल करने का नया तरीका, नया प्रयोग और नई स्ट्रेटजी को इन्वॉल्व करने की जो विधा है, उससे उनका विकास होता जाता है. उनके भीतर एक बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस है, वो हमेशा मानते हैं कि परिस्थितियां कुछ भी हों लेकिन 140 करोड़ देशवासी उनके साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ेंःPariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा में छात्रों से बोले पीएम मोदी- हर चुनौती के लिए खुद को तैयार करें