खटीमा: नगर पालिका नगर पंचायत व नगर निगमों के चुनाव में अपने अधिकृत प्रत्याशी चयन हेतु जहां पूरे प्रदेश में बीजेपी ने रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं सीएम धामी के गृह क्षेत्र खटीमा की नगर पालिका में अध्यक्ष पद प्रत्याशी चयन के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक खटीमा पहुंचे. पर्यवेक्षक के रूप में जसपुर के पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश हरबोला और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गीता ठाकुर के सामने खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 11 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की.
पर्यवेक्षकों के सामने पेश की दावेदारी: इस दौरान पर्यवेक्षकों ने सभी दावेदारों से मुलाकात की. लंबे समय के बाद खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष पद सामान्य होने के बाद चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिसको देखते हुए निकाय चुनाव रोचक होने के आसार है. खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष पद के 11 भाजपा उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी खटीमा पहुंचे प्रयवेक्षकों के समक्ष पेश की. नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी करने पर्यवेक्षकों के दल खटीमा लोक निर्माण अथिति गृह पहुंचा था.
पर्यवेक्षक करेंगे प्रत्याशी चयन पर मंथन: इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए लगभग 11 बीजेपी प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी,निवर्तमान मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशन सिंह किन्ना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सतीश चंद्र भट्ट ,अमित चिलकोटी, मोहिनी पोखरिया, विमला बिष्ट, किशोर जोशी, भुवन जोशी, संतोष अग्रवाल, अमित कुमार पांडे ने अपने समर्थकों के साथ दावेदारी प्रस्तुत की. मंथन के बाद पर्यवेक्षक प्रत्याशी पर अंतिम फैसला लेंगे, जिसे प्रदेश संगठन को भेजा जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड नगर निकाय: आरक्षण लिस्ट जारी, ऋषिकेश नगर निगम एससी तो हरिद्वार में महिला OBC, एक क्लिक में जानें