मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि वे यह युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से समझौता करने को तैयार हैं. अल जजीर ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वह ट्रंप से 'किसी भी समय' मिलने के लिए राजी हैं. यहां पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने इसके लिए कोई शर्त नहीं रखी है.
जानकारी के लिए बता दें, अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त कराने की कसम भी खाई थी, लेकिन वह इस युद्ध को कब तक खत्म कराएंगे इसका जिक्र नहीं किया था. पुतिन ने यह बयान उस समय दिया जब वे युक्रेन युद्ध के 34 महीने बाद एक एनुअल कार्यक्रम के दौरान एक सवाल पूछा गया था. इसके साथ-साथ पुतिन ने 'ओरेश्निक' हाइपरसोनिक मिसाइल की 'क्षमता' की भी तारीफ की, जिसका रूस पहले ही टेस्ट कर चुका है. उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन में एक और प्रक्षेपण आयोजित करने के लिए तैयार हैं और देखेंगे कि क्या पश्चिमी वायु रक्षा प्रणालियां इसे मार गिरा सकती हैं.
Russian President Vladimir Putin said on Thursday he was ready for talks " anytime" with us president-elect donald trump, who has touted his ability to strike a ukraine peace deal within hours of coming to office ➡️ https://t.co/luixSWYMlL pic.twitter.com/nYiuU8zJ1n
— AFP News Agency (@AFP) December 19, 2024
रूसी राष्ट्रपति ने इस बात से इंकार किया कि उनका देश कमजोर हालत में है. उन्होंने कहा कि मेरी डॉनल्ड ट्रंप से काफी लंबे समय से बात नहीं हुई है, लेकिन वे उनसे मिलने के लिए तैयार हैं. इससे पहले पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर डॉनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि मॉस्को रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि हम ऐसे किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के साथ काम करेंगे, जिस पर अमेरिकी लोगों का भरोसा हो.
अल जजीरा की खबर के अनुसार, ट्रंप की जीत के बाद पुतिन की यह पहली सार्वजनिक टिप्पणी थी. उन्होंने 14 जुलाई को पेंसिलवेनिया के बटलर में एक अभियान रैली में हत्या के प्रयास के दौरान साहस दिखाने के लिए ट्रंप की प्रशंसा भी की थी.
पढ़ें: यूक्रेन को छोड़ रूसी सैनिकों को मार रही किम जोंग उन की सेना! दोस्त ने दिया पुतिन को धोखा?