पटना: पटना में इन दिनों झपटमारों का आतंक बढ़ा हुआ है. अगर आप सड़क पर चल रहे हैं तो सतर्क होकर चलिए क्योंकि आप भी इन झपटमारों का निशाना बन सकते हैं. ये झपटमार अब बाबा के वेशभूषा में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला पटना का है. जहां गेरुआ धारण किये तीन शातिर बाबा पटना हाईकोर्ट के वकील को निशाना बनाया है. तीनों ने वकील से रुपये छीन लिये जब वकील ने पकड़ने की कोशिश की तो उनके ऊपर सांप फेंक दिया.
पटना में तीन झपटमार गिरफ्तार: बताया जाता है कि हाईकोर्ट के वकील मोहम्मद आसिफ यूनुस अपने घर से कही जा रहे थे. तभी तीनों शातिर बाबा गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए खड़े थे. तीनों ने पहले उनसे मदद मांगी. वकील ने जैसे ही 500 रुपये का नोट अपने जेब से निकला तो एक बाबा नोट झपटकर भागने लगे. तब वकील ने कुछ दूर पीछा किया तो डराने के लिए उनके ऊपर सांप फेंक दिया. वकील ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी. पुलिस ने तीनों शातिर को गिरफ्तार कर लिया.
"तीनों मूल रूप से हरियाणा रोहतक के रहने वाले हैं. तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है. हालांकि न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद छोड़ दिया गया है. इनका कोई अस्थाई ठिकाना नहीं है. ये लोग घूम घूम कर अपना जीवन यापन करते हैं. तीनों गेरुआ बस धारण कर लोगों को ठगी करते है."-राजन कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी
तीन झपटमार बाबा गिरफ्तार : पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने पर पहुंची. जहां थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल में उनके पास से एक दुर्लभ प्रजाति का सांप बरामद किया है. तीनों मूल रूप से थाना मुरथल रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार भरत नाथ, कबीर नाथ और विक्रम नाथ फुलवारी शरीफ में रहकर छिनतई करते थे. 6 महीने से पटना में घूम घूमकर इसी तरह से अपना जीवन यापन करते हैं. इनका कोई अस्थाई ठिकाना नहीं है.