रायपुर पुलिस ने 1 करोड़ 25 लाख रुपये के मोबाइल बांटे ! - रायपुर मोबाइल चोरी
Mobiles Returned By Raipur Police : रायपुर में बीते दिनों अलग अलग थानों में मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें मिली थी. पुलिस ने इन्हें सुलझाते हुए कई लोगों को चेहरे पर खुशी वापस लाई. पुलिस ने 600 गुम या फिर चोरी हुए मोबाइल फोन मोबाइल मालिकों को लौटाया है. इस दौरान मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
रायपुर पुलिस ने मोबाइल मालिकों को लौटाया उनका खोया मोबाइल फोन
रायपुर:रायपुर पुलिस ने गुरुवार को चोरी किया गया या फिर खोया हुआ मोबाइल फोन उसके मालिकों को वापस किया. पुलिस ने 600 मोबाइल फोन कई राज्यों से बरामद किया है. इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए बतायी जा रही है.
600 मोबाइल पुलिस ने मोबाइल मालिकों को लौटाया: रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने गुरुवार को इन मोबाइल धारकों को उनके गुमे या फिर चोरी हुए मोबाइल फोन को वापस लौटा दिया है. मोबाइल मिलने के बाद इन लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई.
मोबाइल धारकों ने अपने फोन गुम और चोरी होने की सूचना रायपुर के अलग अलग थानों में दर्ज कराई थी. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस थानों की संयुक्त टीम की ओर से गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की तलाश शुरू की गई थी. पुलिस ने 600 मोबाइल फोन बरामद किया है. इन फोन की कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है.- संतोष कुमार सिंह, रायपुर एसपी
रायपुर पुलिस ने दूसरे राज्यों की पुलिस से किया संपर्क: रायपुर पुलिस ने चोरी या फिर गुम हुए मोबाइल फोन के लिए अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया था. इसमें पुलिस को सफलता मिली है. कई मोबाइल फोन देश के दूसरे राज्य से बरामद किया गया है, जिसे कोरियर के माध्यम से रायपुर मंगाया गया. देश के दूसरे राज्यों में जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. मोबाइल धारक मोबाइल फोन गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर पुलिस ने आम जनता के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल www.ceir.gov.in में अपनी जानकारी दर्ज करने की अपील भी की है. इसके साथ ही अपने नजदीकी थाना या फिर साइबर सेल में भी इसकी सूचना देने की बात आम जनता से की है.