जबलपुर: रविवार को जबलपुर मुंबई गरीब रथ में एक ऐसी घटना घटी, जिससे यात्रियों के बीच अचानक हड़कंप मच गया. दरअसल गरीब रथ के एसी कोच में अचानक करीब 5 फीट लंबा सांप निकल आया. जब यात्रियों की नजर सांप पर पड़ी तो लोगों ने भागना शुरू किया. जिससे पूरे कोच में अफरा तफरी मच गई. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षाकर्मी और रेलवे पुलिस को दी गई.
ट्रेन के एसी कोच में लटकता दिखा सांप
जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस जबलपुर से निकलकर भुसावल और कसारा स्टेशन के बीच पहुंची थी, तभी ट्रेन के एसी कोच में एक सांप लटकता हुआ दिखा. बताया गया कि सांप ट्रेन के सीटों के नीचे छिपा था, जिससे यात्रियों को पहले इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई. जब एक यात्री की नजर सांप पर पड़ी तो उसने बाकी यात्रियों को सूचित किया. बताया जा रहा है कि सांप करीब 5 फीट लंबा और धामन प्रजाति का था.
सूचना मिलते ही पहुंचे रेलवे के कर्मचारी
इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जा रहा है कि ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया. इसके बाद पूरे कोच की जांच की गई, लेकिन जांच के दौरान सांप नहीं मिला तो सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया. इस घटना का वीडियो यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है.