ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले इन 2 कलेक्टरों को हटाने की मांग, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप - CONGRESS DEMAND REMOVE 2 COLLECTOR

कांग्रेस ने श्योपुर और सीहोर कलेक्टर को हटाने की मांग की है. बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.

CONGRESS DEMAND REMOVE 2 COLLECTOR
उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश में 2 कलेक्टरों को हटाने की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 9:47 PM IST

भोपाल: कांग्रेस ने वोटिंग के 2 दिन पहले चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर श्योपुर कलेक्टर किशोर कान्याल और सीहोर (बुधनी) कलेक्टर दिनेश सिंह तोमर को हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों कलेक्टर उपचुनाव में बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने विजयपुर थाना प्रभारी और बीएलओ की भी शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विजयपुर में पुलिस कर्मचारी सादा वर्दी में घूम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं और बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं.

दिल्ली भी भेजी है शिकायत

कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने आरोप लगाया कि उप चुनाव का मतदान 13 नवंबर को है. लेकिन बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत द्वारा पहले से ही राजनीतिक प्रभाव और दबाव बनाते हुए सरकारी मशीनरी को अपने ढंग से चुनाव में उपयोग किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी उनके लिए पूर्ण सेवा भाव से काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कान्याल के विरुद्ध भेदभावपूर्ण काम करने के संबंध में भारत निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को भी शिकायत की थी और श्योपुर कलेक्टर को भी हटाने की मांग की थी.

रमाकांत या राजकुमार, कौन करेगा बुधनी फतह, 13 नवंबर को मतदाता लगाएंगे फैसले पर मुहर

कांग्रेस ने शिकायत में कहा है कि विजयपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी दी जा रही है. इसके साथ ही बीएलओ द्वारा आदिवासी अंचलों में बीजेपी के लिए प्रचार किया जा रहा है. आदिवासियों को मतदान से वंचित करने के लिए साजिश की जा रही है और मतदाता पर्ची वितरित नहीं की गई है.

कलेक्टर को तत्काल हटाने की मांग

कांग्रेस ने श्योपुर और बुधनी जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की है, ताकि विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव हो सके. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विजयपुर में सादा वर्दी में पुलिस घूम रही है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रही है. विजयपुर में बाहरी बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और असामाजिक तत्व बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो भय का माहौल बना रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने पैसा और शराब बंटवाने का भी आरोप लगाया है.

भोपाल: कांग्रेस ने वोटिंग के 2 दिन पहले चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर श्योपुर कलेक्टर किशोर कान्याल और सीहोर (बुधनी) कलेक्टर दिनेश सिंह तोमर को हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों कलेक्टर उपचुनाव में बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने विजयपुर थाना प्रभारी और बीएलओ की भी शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विजयपुर में पुलिस कर्मचारी सादा वर्दी में घूम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं और बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं.

दिल्ली भी भेजी है शिकायत

कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने आरोप लगाया कि उप चुनाव का मतदान 13 नवंबर को है. लेकिन बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत द्वारा पहले से ही राजनीतिक प्रभाव और दबाव बनाते हुए सरकारी मशीनरी को अपने ढंग से चुनाव में उपयोग किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी उनके लिए पूर्ण सेवा भाव से काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कान्याल के विरुद्ध भेदभावपूर्ण काम करने के संबंध में भारत निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को भी शिकायत की थी और श्योपुर कलेक्टर को भी हटाने की मांग की थी.

रमाकांत या राजकुमार, कौन करेगा बुधनी फतह, 13 नवंबर को मतदाता लगाएंगे फैसले पर मुहर

कांग्रेस ने शिकायत में कहा है कि विजयपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी दी जा रही है. इसके साथ ही बीएलओ द्वारा आदिवासी अंचलों में बीजेपी के लिए प्रचार किया जा रहा है. आदिवासियों को मतदान से वंचित करने के लिए साजिश की जा रही है और मतदाता पर्ची वितरित नहीं की गई है.

कलेक्टर को तत्काल हटाने की मांग

कांग्रेस ने श्योपुर और बुधनी जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की है, ताकि विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव हो सके. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विजयपुर में सादा वर्दी में पुलिस घूम रही है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रही है. विजयपुर में बाहरी बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और असामाजिक तत्व बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो भय का माहौल बना रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने पैसा और शराब बंटवाने का भी आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.