हाथरस:सासनी क्षेत्र के एक स्कूल में क्लास में बच्चे पढ़ रहे थे, तभी एक सांप क्लास में आ गया. दो बच्चों के पैर पर चढ़ कर निकल गया. बच्चे को जैसे ही आभास हुआ तो वह घबरा गया और एकदम से अपने पैर को झटक दिया, जिससे सांप दूसरी तरफ गिर गया. बाद में सांप को स्कूल को मार दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, सासनी तहसील के गांव बांधनू में श्री रतन सिंह रोशन सिंह जूनियर हाईस्कूल में मंगलवार की सुबह जब बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे, तभी सांप घुस आया. सांप कक्षा 6 की क्लास में पढ़ाई कर रहे बच्चे हरपाल के पैर और उसके पास बैठे दूसरे बच्चे के घुटने पर चढ़ गया. गनीमत रही कि उसने बच्चों को डसा नहीं. सांप निकलने पर वहां मौजूद शिक्षकों ने वीडियो बना लिया. करीब डेढ़ महीने पहले भी इस स्कूल में सांप का जोड़ा निकला था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया था.
हाथरस के स्कूल में घुसा सांप, क्लास में पढ़ रहे बच्चे के पैर पर होकर निकला - Snake Entered School
यूपी हाथरस के एक स्कूल में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप क्लास में पढ़ रहे बच्चों के ऊपर से होकर गुजर गया. हालांकि गनीमत रही कि किसी को सांप ने डसा नहीं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 24, 2024, 3:25 PM IST
तब बीएसए की तरफ से स्कूल प्रबंधन को एक नोटिस जारी कर कहा गया था कि स्कूल के आस-पास साफ सफाई और दीवारों पर प्लास्टर कराएं, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं कराया गया. जब स्टाफ की तरफ से प्रबंधक को कॉल कर इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि आजकल पक्के मकानों में सांप निकल रहे हैं ये तो स्कूल है. छात्रों ने बताया कि सांप उनके पैर पर से होकर निकाला था, लेकिन उसने उन्हें डसा नहीं.
स्कूल के टीचर हरेंद्र सिंह ने बताया कि एक कक्षा में सांप घुस आया था, जो बच्चों के पैर से होता हुआ निकल गया. सांप की खबर पर कुछ ग्रामीण आ गए थे. जिन्होंने क्लास से सांप को निकालने के बाद बाहर ले जाकर मार दिया. सांप निकलने की जानकारी बीएसए और एबीएसए को देती है. स्कूल में सांप निकालने के बाद टीचर्स और बच्चों में भय का माहौल है.