जैसलमेर:शहर के जवाहर कॉलोनी में स्थित ड्रीम हॉस्पिटल के पीछे रविवार को एक खुदाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान पत्थर के नीचे बैठा एक कोबरा सांप जेसीबी मशीन की चपेट में आ गया. इससे सांप गंभीर घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर इमरान सांप को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचा और उपचार करवाया. हालांकि, चिकित्सक सांप को बचा नहीं सके.
सांप की मौत के बाद स्नेक कैचर इमरान काफी दुखी नजर आया. इमरान ने सांप के मृत शरीर को एक सफेद कपड़े में लपेटकर दूर कहीं दफना दिया. इमरान ने बताया कि वह रोज कई सांपों का रेस्क्यू करने पहुंचता और सांपों को बचाने के लिए लगातार प्रयास करता है. ताकि उनको कोई मारे नहीं और हमारा पर्यावरण संतुलित रहे. उसने जब घायल सांप को देखा तो उसका दिल काफी व्यथित हुआ. सांप 3-4 जगहों से कटा हुआ था. हमने उसका उपचार भी करवाया, लेकिन अफसोस उसे बचा नहीं पाए.