बूंदी.जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र की खरायता पंचायत के डपटा ग़ांव में रविवार अल सुबह मां और उसके साथ घर में पलंग पर सो रहे मासूम को सांप ने काट लिया, जिससे तीन वर्षीय मासूम की अस्पताल में मौत हो गई और जबकि मां को अचेत अवस्था में कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. वहीं देईखेड़ा पुलिस ने 3 वर्षीय मासूम का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
देईखेड़ा थाना अधिकारी अजित सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव डपटा निवासी राजेन्द्र बंजारा की पच्चीस वर्षीय पत्नी फोरन्ती अपने तीन वर्षीय पुत्र दीक्षित के साथ घर में पलंग पर सो रही थी. तड़के पलंग पर एक सांप ने दोनों को डस लिया . सर्पदंश की जलन से फोरन्ती की नींद खुली तो उसको पलंग से उतर कर सर्प को जाते हुए देखा तो वह चिल्लाई, जिससे बाहर सो रहे पति राजेन्द्र व मृतक के दादा मनोहर जब अंदर पहुंचे.