चन्दौली: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर गांव में सोमवार की रात घर में सो रहे पिता-पुत्र को जहरीले सांप ने डस लिया. जिससे पुत्र की मौत हो गई. पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है.
मनियारपुर गांव के निवासी राजकुमार अपने 12 वर्षीय पुत्र राजबिजय के साथ बरामदे में सो रहे थे. तभी रात के समय अचानक जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया. सांप के डसने से दोनों की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, इलाज के दौरान राजबिजय की मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-UP पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए युवक के बाइक में घुसा सांप; मचा हड़कंप, देखें वीडियो - snake entered bike
यह भी पढ़े-इस युवक का जानी दुश्मन बना सांप; 34 दिन में 6 बार डसा, घर छोड़कर मौसी-चाचा के यहां गया वहां भी काटा - snake becomes enemy
राजकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है, उनका इलाज जारी है. राजबिजय की मौत से परिवार में कोहराम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
इस मामले में सकलडीहा कोतवाल संजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, कि सांप के डसने से किशोर की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले की जानकारी ली है. परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
इसे भी पढ़े-सांप काटने पर कितनी देर जिंदा रह सकते, जहर के अलावा मौत की दूसरी बड़ी वजह, जान कैसे बचाएं? - how long survive after snake bite
यह भी पढ़े-पिता की मौत के 6 दिन मां को सांप ने डसा, 3 बच्चे हो गए अनाथ