समस्तीपुर: बिहार में मौसम बदलने और बारिश के कारण सर्पदंश की घटना सामने आती रहती है. एक मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है. एक शख्स को जहरीलें सांप ने डंस लिया. इसके बाद उसने बिना घबराए सांप को पकड़ कर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंच गया. युवक की इस हिम्मत दो देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर मनोरंजन स्थल बन गया. हाथ में सांप लिए युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जहरीलें सांप ने डसा: दरअसल, यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की है. जवाहर चौधरी के पुत्र कमलेश चौधरी को सांप ने डंस लिया था. इसके वह सांप लिए अस्पताल पहुंच गया. कमलेश चौधरी ने बताया कि वह अपने घर के पास ईंट हटा रहा था. उसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. सांप डसने के बाद वह घबराया नहीं बल्कि सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया और नंगे बदन इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गया.
"मैं घर पर ईंट साफ कर रहा था उसी दौरान एक जहरीले सांप ने मुझे डस लिया. मैंने सांप को हाथ से पकड़ अस्पताल ले आया. अब डॉक्टर से इलाज कराऊंगा"-कमलेश चौधरी, पीड़ित