लखनऊः अभी तक आपने बहुत से खतरनाक सांपों के काटने (Snake Bite) के बारे में पढ़ा होगा. आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है. इस सांप को इंसानों के शरीर की गर्मी बहुत पसंद है. शायद यही वजह है कि यह इस गर्मी की टोह लेता हुआ सोते हुए लोगों तक पहुंच जाता है और चुपके से डंस लेता है. सबसे खतरनाक बात ये हैं कि इस सांप के कांटने का निशान मच्छर जैसा दिखता है. कुछ खास लक्षणों के जरिए ही इसके काटने की पहचान की जा सकती है. चलिए आपको आगे इसके बारे में बताते हैं.
विशेषज्ञ ने दी ये खास जानकारी:फॉरेंसिक विभाग की ओर से टॉक्सिकोमेनियो सेमिनार सिधौली के हिम्मतनगर गांव में आयोजित की गई. इसमें केजीएमयू फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग की डॉ. शिउली ने खास जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बारिश में सबसे ज्यादा करैत सांप का प्रकोप रहता है. इस सांप को इंसानों की शरीर की गर्मी खींच लाती है. ये सांप इस गर्मी की टोह लेते हुए रात को निकलता है और सोते हुए लोगों को अपना शिकार बनाता है. इस सांप के काटने का निशान मच्छर काटने जैसा होता है. यही वजह है कि जल्दी से सांप के कांटने का पता नहीं चल पाता है.
क्या होते हैं लक्षण:डॉ. शिउली के मुताबिक यदि सुबह उठने पर पेट में तेज दर्द हो रहा है. आंखों में भारीपन महसूस हो रहा है, धुंधला नजर आ रहा है, सांस लेने में परेशानी है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. यह इस सांप के काटने का लक्षण है. मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएं, जितना जल्दी मरीज को आप अस्पताल पहुंचाएंगे उतनी जल्दी ही उसकी जान बच सकती है.
खुद का इलाज न करें: डॉ. शिउली के मुताबिक कई बार सांप काटने पर लोग चीरा-काटा लगाकर खून चूसने लगते हैं, झांड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. ऐसा कतई नहीं करना चाहिए, इससे मरीज की जान जा सकती है. मरीज को जितनी जल्दी हो सके अस्पताल ले जाना चाहिए ताकि समय रहते उसकी जान बचाई जा सके.