पलामू :लोकसभा चुनाव से पहले पलामू में लाखों का डोडा और पोस्ता के बीज को जब्त किया गया है. डोडा और पोस्ता को मध्य बिहार और उत्तर प्रदेश के इलाकों में भेजा जा रहा था. इसी क्रम में इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर उसे पकड़ा गया. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस की टीम गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस ने झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है, जबकि आठ इलाकों में अंतरराज्यीय चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं. एक बाइक पुलिस को पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में इंटर स्टेट चेक पोस्ट के पास संदिग्ध हालत में घूमते हुए दिखी.
पुलिस ने बाइक सवार को रोककर पूछताछ की. पूछताछ के बाद बाइक की जांच की गई तो उसमें से 30 किलो डोडा और एक किलो पोस्ता का बीज बरामद हुआ. पोस्ता के बीज से अन्य इलाकों में खेती की जानी थी. मौके से तस्कर कृष्णा साव को गिरफ्तार कर लिया गया है. कृष्णा साव पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रतनाग इलाके का रहने वाला है.
एसपी ने की पुष्टि