जयपुरःकोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी बीच जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े रेजीडेंट चिकित्सक भी लगातार हड़ताल पर हैं. रक्षाबंधन के पर्व पर रेजीडेंट चिकित्सकों ने SMS अस्पताल की OPD में आने वाले मरीजों को राखी बांधी. साथ ही पश्चिमी बंगाल में हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सक आपकी सेवा के लिए मौजूद रहते हैं लेकिन उन्हें भी सुरक्षा की ज़रूरत है. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) कि ओर से SMS अस्पताल में आने वाले मरीजों को राखी बांधी गई.
सरकार दे सुरक्षाः जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के अध्यक्ष डॉ मनोहर सियाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना का विरोध पूरे देश भर में लगातार किया जा रहा है. राजस्थान में भी 24 घंटे का मेडिकल शटडाउन किया गया था, जहां सरकारी के साथ साथ प्राइवेट अस्पताल भी बंद रहे थे. उन्होंने कहा कि रेजीडेंट चिकित्सकों की मांग है कि सरकार सुरक्षा दे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.