जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में बोन एंड सॉफ्ट टिशु ट्यूमर सर्जरी (ऑर्थोपेडिक ऑकोलॉजी) के लिए डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर शुरू किए गया हैं. प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि बोन एंड सॉफ्ट टिशु टयूमर सर्जरी उत्तर भारत के चुनिंदा इंस्टिट्यूट में ही होती है. पिछले कुछ समय में ही ऑर्थोपेडिक विभाग द्वारा ऑर्थो ओंको सर्जरी में विशिष्ट कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं, जिसके कारण राजस्थान ही नहीं बल्कि पंजाब, गुजरात, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल आदि राज्यों सहित नेपाल एवं बांग्लादेश के मरीज भी बोन टयूमर सर्जरी के लिए एसएमएस अस्पताल में आने लगे हैं.
इस नई सुविधा से बोन कैंसर के मरीजों को त्वरित इलाज मिल पाएगा, साथ ही ऑर्थोपेडिक्स की एक नई सुपर स्पेशलिटी डेवेलप होगी. रेजिडेंट डॉक्टर्स को भी ऑर्थोपेडिक्स की एक नई सुपर स्पेशलिटी में ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा. अस्पताल प्रवक्ता डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि नई डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर की सुविधा से ऑर्थोपेडिक ओंकोलॉजी सर्जरी में और भी बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे. उनका कहना है कि इस प्रकार की सुविधा से सर्जरी की सफलता दर में वृद्धि होगी और मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलेगी. डॉक्टर अग्रवाल ने यह भी बताया कि नए ऑपरेशन थिएटर में अत्याधुनिक उपकरण और तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मरीजों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी. इस सुविधा से एसएमएस मेडिकल कॉलेज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और मजबूत करेगा.