अमेठी:यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी की सियासत में भगवान श्रीराम और हनुमान की एंट्री हो गई है. स्मृति ईरानी ने कहा कि 'मोदी का हनुमान बनकर कांग्रेस की भ्रष्ट लंका में आग लगा देना है'. स्मृति के बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी में वाक युद्ध शुरू हो गया है. कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने इशारों इशारों में बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि, अमेठी का विकास छीनने वालों को हनुमान जी राजनीतिक दंड देंगे.
चुनाव पास आते ही अमेठी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी की तरफ से जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस पर हमला वर है. तो वही कांग्रेस की तरफ से पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को लंका कहते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना श्रीराम से किया. उन्होंने कहा की अब मोदी के हनुमान कांग्रेस की लंका को जलाएंगे.