अमेठी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी ने लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा होते ही कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और ऐसा जश्न मनाने लगे कि एक बार तो सभी को लगने लगा कि जैसे जीत का जश्न हो. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह आतिशबाजी की, ढोल नगाड़े के साथ एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार करते दिखाई पड़े. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए पिछली बार से चार गुना मतों से जीत दर्ज कराने का एलान किया.
स्मृति ने कांग्रेस का अभेद्य किला ढहा दिया:यूपी की हाई प्रोफाइल अमेठी सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर फिर एक दांव लगाया है. बीजेपी ने साल 2014 से लगातार स्मृति ईरानी को पार्टी कैंडिडेट के रूप में राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतार रही है. फिलहाल 2014 के चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को 3 लाख चौदह हजार सात सौ अड़तालिस ओट मिले थे. इस चुनाव में स्मृति ईरानी राहुल गांधी से 107903 वोट से चुनाव हार गई थी. लेकिन स्मृति ईरानी ने चुनाव हारने के बाद भी अमेठी नहीं छोड़ी. लगातार अमेठी के लोगों के बीच ही रही. एक फिर जब 2019 में बीजेपी ने स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ कैंडिडेट बनाया तो स्मृति ईरानी ने इस बार नेहरू गांधी परिवार की पारंपरिक सीट राहुल गांधी से छीन ली. तब से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में डटी हुई है. हाल ही के दिनों में स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपना घर भी बनवा लिया.